
नई दिल्ली । कर्नाटक (Karnataka) के बिंदूर (Baindur) के पास टोल गेट पर अचानक असंतुलित होकर पहुंची एंबुलेंस (Ambulances) ने चार लोगों की जान ले ली. इस घटना का एक दिल दहला देने वाला वीडियो (Video) सामने आया है. बताया जा रहा है कि राज्य में बिंदूर के पास एक टोल गेट पर अचानक संतुलन खोती हुई तेज रफ्तार एंबुलेंस आई और टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गई. इसमें चार लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक चारों घायल लोगों की मौत हो गई है. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा घटना का वीडियो
लोगों ने बताया कि एम्बुलेंस एक मरीज को होन्नावरा लेकर जा रही थी और टोल प्लाजा के गेट पर तेजी से पलट गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश की वजह से सड़क भीगी हुई है और इस दौरान टोल गेट पर तैनात कर्मचारी तेज रफ्तार एंबुलेंस को आते देखते हैं. उन्होंने एंबुलेंस की रफ्तार देखते हुए बैरिकेट्स हटाने की कोशिश की, लेकिन एंबुलेंस की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और एंबुलेंस फिसलकर टोल गेट पर बने काउंटर जा टकराई. कहा जा रहा है कि इस घटना में एंबुलेंस में सवार मरीज और उसके परिजन एंबुलेंस से निकलकर सड़क पर दूर जा गिरे.
View this post on Instagram
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved