
नई दिल्ली । हिजाब पहनने पर जारी विवाद (Hijab Controversy) पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई (Karnataka Chief Minister Bommai) ने सभी से शांति बनाए रखने (Maintain Peace) की अपील की (Appeals) ।
मंगलवार को संसद भवन पहुंचे कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हिजाब विवाद पर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि मामला अदालत के विचाराधीन है, कर्नाटक हाई कोर्ट इस पर सुनवाई कर रहा है इसलिए वो अभी इस मसले पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
इस बयान के थोड़ी देर बाद ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर सभी छात्रों, शिक्षकों , स्कूलों और कॉलेजों के प्रबंधनों के साथ-साथ प्रदेश की जनता से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करते हुए अगले 3 दिनों के लिए प्रदेश के हाई स्कूल और कॉलेज बंद करने का एलान कर दिया।
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अंग्रेजी और कन्नड़ भाषा में ट्वीट कर कहा, मैं सभी छात्रों, शिक्षकों और स्कूलों और कॉलेजों के प्रबंधन के साथ-साथ कर्नाटक के लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं। मैंने अगले तीन दिनों के लिए सभी हाई स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है। सभी संबंधितों पक्षों से सहयोग का अनुरोध है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved