img-fluid

कर्नाटक में कांग्रेस पर वोट चोरी का आरोप, HC ने MLA का रिजल्ट रद्द कर फिर गिनती का दिया आदेश

September 18, 2025

नई दिल्‍ली । कांग्रेस सांसद (Congress MP)और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी(Leader of the Opposition Rahul Gandhi) लगातार भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और चुनाव आयोग(election Commission) पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस शासित राज्य से ही कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है। कर्नाटक हाईकोर्ट ने मंगलवार को 2023 के विधानसभा चुनाव में मालूर सीट पर कांग्रेस विधायक के. वाई. नंजेगौड़ा की जीत को अमान्य घोषित कर दिया। अदालत ने मतगणना प्रक्रिया में गड़बड़ियों का हवाला देते हुए वोटों की पुनर्गणना का आदेश दिया है। यह फैसला भाजपा प्रत्याशी केएस मंजीनाथ गौड़ा की याचिका पर आया है, जिन्होंने मई 2023 के चुनाव में नंजेगौड़ा से सिर्फ 248 वोटों से हार का सामना किया था।


हाईकोर्ट ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं की गंभीर जांच जरूरी है। जिला चुनाव अधिकारी ने मतगणना की वीडियो रिकॉर्डिंग अदालत में पेश नहीं की थी। अदालत ने 4 हफ्तों के भीतर पुनर्गणना का आदेश दिया, हालांकि आदेश को 30 दिन तक स्थगित रखा गया है ताकि नंजेगौड़ा सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकें।

मालूर विधानसभा सीट कर्नाटक की कोलार लोकसभा सीट के तहत आती है, जो अनुसूचित जाति (SC) आरक्षित है। 2023 चुनाव में कांग्रेस के नंजेगौड़ा को 29.4% वोट, भाजपा के मंजीनाथ गौड़ा को 29.26% वोट, निर्दलीय हुड्डी विजयकुमार को 28.48% वोट और जेडीएस को केवल 10.17% वोट मिले। अब तक मालूर में जीतने वाले प्रत्याशी को हमेशा 40% से ज्यादा वोट मिलते रहे हैं, लेकिन 2023 में तीन दावेदारों ने सीट को त्रिकोणीय बना दिया।

हाईकोर्ट के फैसले से नंजेगौड़ा को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस खेमे में उनकी पहचान कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (नंदिनी ब्रांड) के संभावित अध्यक्ष के रूप में की जा रही थी। भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि उसने मालूर चुनाव में “वोट चोरी” की है। भाजपा विधायक दल के नेता आर. अशोक ने कहा – “यह कांग्रेस पर सीधा आरोप है। अब क्या राहुल गांधी नंजेगौड़ा के खिलाफ ‘वोट चोरी यात्रा’ निकालेंगे?”

Share:

  • MP: इंदौर-भोपाल समेत 13 जिलों में झमाझम बारिश, आज इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

    Thu Sep 18 , 2025
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। बुधवार को इंदौर और भोपाल समेत प्रदेश के 13 जिलों में जोरदार पानी बरसा। इंदौर और भोपाल में तो देर रात तक झमाझम बारिश हुई। आज भी कुछ हिस्सों में मौसम खराब होने वाला है। मौसम विभाग ने सूबे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved