img-fluid

कर्नाटक : बेलगावी में उर्स जुलूस के दौरान ‘आई लव मुहम्मद’ के नारों से भड़का विवाद, लोगों ने किया पथराव

October 05, 2025

नई दिल्‍ली । कर्नाटक (Karnataka) में बेलगावी के खड़क गली में स्थित महबूब सुब्हानी दरगाह (Mehboob Subhani Dargah) के उर्स जुलूस के दौरान बवाल हो गया। नारों को लेकर हुए विवाद के बाद पथराव (stone pelting) हुआ, जिससे इलाके में तनाव फैल गया है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात जुलूस में शामिल कुछ युवकों ने ‘आई लव मुहम्मद’ का नारा लगाया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया। फिलहाल शांति बनाए रखने के लिए संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं।

खड़क गली से आमतौर पर जुलूस नहीं गुजरता। वहां के निवासियों ने नारे पर आपत्ति जताई और सवाल किया कि जुलूस का मार्ग क्यों बदला गया। नारे पर आपत्ति जताए जाने के बाद तनाव बढ़ गया और पथराव की खबरें आने लगीं। पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को काबू किया। सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमने तुरंत हस्तक्षेप किया और मामला गंभीर होने से पहले ही समूहों को तितर-बितर कर दिया। स्थिति अब नियंत्रण में है।’


‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर गहराता विवाद
‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर विवाद पिछले कुछ दिनों से जारी है। यूपी में मेरठ के मवाना कस्बे में लगे एक पोस्टर को लेकर हंगामा मच गया। इसके बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, कस्बे के मुख्य चौराहों पर शुक्रवार देर रात पोस्टर लगाया गया था, जिस पर अंग्रेजी में ‘आई लव मोहम्मद’ लिखा हुआ था। शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने इसे देख आपत्ति जताई और विरोध दर्ज कराया। मामले ने तूल पकड़ा तो प्रशासन और पुलिस सक्रिय हुई। मवाना की थाना प्रभारी पूनम ने बताया कि पोस्टर लगाने के आरोप में चौकी प्रभारी मनोज शर्मा की तहरीर पर 5 लोगों इदरीस, तस्लीम, रिहान, गुलफाम और हारून के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share:

  • Bobby Deol क्यों नहीं चाहते बेटा आर्यमान अभी फिल्मों में आए?

    Sun Oct 5 , 2025
    मुंबई। बॉबी देओल (Bobby Deol) की मानें तो उनका बेटा आर्यमान बॉलीवुड में एंट्री लेने को तैयार है। लेकिन वे नहीं चाहते कि वह जल्दबाजी में अपना एक्टिंग करियर शुरू करे। ‘एनिमल’ स्टार ने तो यह दावा भी किया है कि आर्यमान को बॉलीवुड से कई ऑफर मिल रहे हैं। लेकिन वह अभी इसके लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved