img-fluid

कर्नाटक : दो महीने में डीके शिवकुमार बनेंगे मुख्यमंत्री, कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन का बड़ा दावा

July 02, 2025

नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) में नेतृत्व परिवर्तन (Leadership change) की अटकलों के बीच कर्नाटक (Karnataka) के विधायक (MLA) इकबाल हुसैन (Iqbal Hussain)  ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि “100 नहीं, 200% तय है कि अगले दो महीनों में डीके शिवकुमार ( DK Shivakumar ) मुख्यमंत्री (Chief Minister) बनेंगे.”

हुसैन का यह बयान पार्टी में अंदरूनी हलचल का संकेत देता है.’ उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को 2028 में सत्ता में लौटना है, तो बदलाव करना जरूरी है. उन्होंने कहा, “अगर पार्टी को जीवित रहना है, अगर हमें 2028 में कांग्रेस को सत्ता में देखना है, तो हमें बदलाव चाहिए, एक अच्छी प्रशासनिक टीम चाहिए’ यह सही समय है.”


नहीं तो देर हो जाएगी- हुसैन
उन्होंने डीके शिवकुमार की पार्टी में भूमिका को “अद्भुत योगदान” बताते हुए कहा कि ज़्यादातर विधायक यही चाहते हैं कि उन्हें अब मुख्यमंत्री बनाया जाए. हुसैन ने जोर देते हुए कहा, ‘शिवकुमार ने पार्टी को एक शानदार योगदान दिया है. यह न सिर्फ मेरा विचार है, बल्कि अधिकांश विधायकों की यही राय है. हमें अपने भविष्य और पार्टी दोनों के बारे में सोचना चाहिए. अगर अभी नहीं किया तो देर हो जाएगी.’

सुरजेवाला बोले – ये काल्पनिक बातें
इससे पहले भी हुसैन ने इसी तरह की बात कही थी जिस पर कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि यदि किसी विधायक की कोई वास्तविक या काल्पनिक चिंता हो, तो उसे पार्टी और सरकार के भीतर ही उठानी चाहिए. साथ ही, उन्होंने दोहराया कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने राज्य की वित्तीय स्थिति को मजबूत बताया है.

Share:

  • सांस नहीं ले पा रही थी कोलकाता गैंगरेप पीड़िता, आरोपियों ने इनहेलर खरीदकर जारी रखा टॉर्चर

    Wed Jul 2 , 2025
    नई दिल्‍ली । दक्षिण कोलकाता के लॉ कॉलेज(Law Colleges of Kolkata) में 25 जून को हुई एक दिल दहला देने वाली गैंगरेप की घटना(gang rape incident) ने पूरे देश को झकझोर(shook the country) कर रख दिया है। इस मामले में मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा और दो अन्य आरोपियों, जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी को गिरफ्तार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved