नई दिल्ली (New Delhi)। कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka assembly elections) से पहले आयकर विभाग (IT) की बड़ी कार्रवाई की है। कर्नाटक में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने 15.3 करोड़ रुपये की नकदी और 7.08 करोड़ रुपये का 10.14 किलोग्राम सोना जब्त किया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) के कार्यालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।
बयान के मुताबिक, आयकर विभाग के अधिकारियों ने हेब्बल, शांति नगर और गांधी नगर निर्वाचन क्षेत्रों से पांच करोड़ रुपये मूल्य का 6.59 किलोग्राम सोना जब्त किया। इसके अलावा, रायचूर से 2.08 करोड़ रुपये का 3.55 किलोग्राम सोना और 30 लाख नकदी जब्त की गई। सूत्रों ने बताया कि कर्नाटक विस चुनाव में उम्मीदवारों के लिए धन जुटाने वाले लोगों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved