img-fluid

कर्नाटक चुनावः भाजपा ने जारी की 189 उम्मीदवारों की पहली सूची, 52 नए चेहरे मैदान में

April 12, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की केंद्रीय चुनाव समिति ने मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka assembly elections) के लिए 189 उम्मीदवारों की पहली सूची (First list of 189 candidates) जारी कर दी है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा नेता अरुण सिंह ने 189 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। 189 उम्मीदवारों में से 52 उम्मीदवार को पहली बार टिकट दिया गया है।


भाजपा नेता अरुण सिंह ने बताया कि पार्टी ने 52 नए चेहरों को चुनाव मैदान में उतारा है। 189 उम्मीदवारों की सूची में 32 अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं, जबकि 30 अनुसूचित जाति और 16 अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं।

उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों की पहली सूची में कुल आठ महिलाएं हैं। इसके अलावा सूची में पांच वकील, नौ चिकित्सक, तीन अकादमिक क्षेत्र से, एक सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी और एक भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी को भी जगह दी गई है।

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक विधानसभा के लिए 10 मई को मतदान होगा, मतगणना 13 मई को होगी। चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू होगी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • युवकों को आर्थिक बोझ से बचाएगा प्रतियोगी परीक्षाओं में वन टाइम शुल्क का फैसलाः शिवराज

    Wed Apr 12 , 2023
    – मुख्यमंत्री ने की युवा महापंचायत के फैसलों के क्रियान्वयन की समीक्षा भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि बेरोजगार युवकों (unemployed youths) से प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) के लिए वन टाइम परीक्षा शुल्क (One Time Exam Fee) लेने का फैसला उन्हें आर्थिक बोझ से बचाएगा। कर्मचारी चयन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved