img-fluid

हिजाब पर कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती, सुप्रीम कोर्ट 21 मार्च को कर सकता है सुनवाई

March 16, 2022

नई दिल्ली । कर्नाटक हिजाब मामले (karnataka hijab cases) पर वकील संजय हेगडे ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में जल्द सुनवाई (hearing) की मांग की। उन्होंने चीफ जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली बेंच से कहा कि परीक्षाएं हैं, छात्राओं को स्कूल जाने में समस्या हो रही है। तब चीफ जस्टिस ने कहा कि छुट्टियों के बाद देखेंगे। तब हेगड़े ने कहा था कि कम से कम 21 मार्च को मामले की सुनवाई हो। तब चीफ जस्टिस ने कहा कि हम देखेंगे।


कर्नाटक की दो छात्राओं ने हिजाब मामले पर कर्नाटक हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इस मामले में हिंदू सेना के नेता सुरजीत यादव ने भी कैविएट दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट से हाईकोर्ट के फैसले पर रोक का एकतरफा आदेश न देने की मांग की है।

बता दें कि 15 मार्च कर्नाटक हाईकोर्ट ने हिजाब को इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं मानते हुए शिक्षण संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध के सरकार के निर्णय को बरकरार रखा। हाईकोर्ट के इसी आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है।

Share:

  • कानपुर के गोल्डन बाबा हूए लापता, पहनते थे आठ किलों सोना-चांदी

    Wed Mar 16 , 2022
    कानपुर। कानपुर (Kanpur) के कल्याणपुर निवासी गोल्डन बाबा (golden baba) नाम से मशहूर मनोज सेंगर मंगलवार सुबह संदिग्ध हालात में लापता हो गए। दोपहर तक जब उनके बारे में कोई जानकारी नहीं हुई तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है। कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved