
डेस्क: एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) को कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) ने कन्नड़-तमिल भाषा (Kannada-Tamil language) को लेकर चल रहे विवाद (Controversy) के मामले में कड़ी फटकार लगाई है. हाईकोर्ट ने कहा है कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर लोगों की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाया जा सकता है. कमल हासन ने कन्नड़ और तमिल भाषा को लेकर बयान दिया था. इसके बाद काफी विवाद हुआ, जो कि अभी तक नहीं थम सका है. कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ 5 जून को रिलीज होनी है. यह भी विवादों के घेरे में है.
दरअसल कमल हासन ने हाल ही अपनी आने वाली फिल्म ‘ठग लाइफ’ के ऑडियो लॉन्च के दौरान कहा था कि कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से हुआ है. इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया और मामला इतना बढ़ गया कि कोर्ट तक पहुंच गया. कर्नाटक हाईकोर्ट में जस्टिस एम. नागप्रसन्ना की बेंच ने एक्टर को कड़ी फटकार लगाई. लाइव लॉ की खबर के मुताबिक हाईकोर्ट ने कहा, ”आप कमल हासन हों या कोई और, जन भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा सकते. इस स्थिति के कारण आप खुद हैं.” एक्टर कमल हासन ने इस मामले पर माफी मांगने से भी इंकार कर दिया था. उनका कहना था कि यह बयान एकता बढ़ाने के इरादे से दिया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved