img-fluid

कर्नाटक के गृह मंत्री ने उपमुख्यमंत्री के दखल के दावों को खारिज किया, कहा- वह एक जिम्मेदार मंत्री

January 09, 2026

डेस्क। कर्नाटक (Karnataka) के गृह मंत्री (Home Minister) जी परमेश्वर (G. Parameshwara) ने शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) डीके शिवकुमार द्वारा अपने विभाग (Department) के कामकाज में हस्तक्षेप करने को खारिज कर दिया। वह जेडी (एस) नेता और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी की उस टिप्पणियों का जवाब दे रहे थे, जिनमें शिवकुमार पर गृह विभाग के मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया गया था। इसके साथ ही बल्लारी झड़पों के संबंध में हाल ही में पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाने के शिवकुमार के अधिकार पर भी सवाल उठाया गया था।

परमेश्वर ने कहा कि वह एक जिम्मेदार मंत्री हैं, वह उपमुख्यमंत्री हैं। कुमारस्वामी शायद सही कह रहे हैं कि उपमुख्यमंत्री भी सिर्फ एक मंत्रिमंडल मंत्री होते हैं। संविधान के अनुसार उनके पास कोई अतिरिक्त शक्तियां नहीं होतीं। लेकिन, सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर उनका वहां जाना गलत नहीं कहा जा सकता। वह मंत्रिमंडल मंत्री और उपमुख्यमंत्री होने की जिम्मेदारी निभाते हुए वहां गए हैं, क्योंकि मैं नहीं जा सका।”


  • पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शिवकुमार उपमुख्यमंत्री, मंत्री और सरकार के प्रतिनिधि होने के नाते बल्लारी गए थे। उन्होंने मृतक के परिवार से मुलाकात की थी। जब उन्होंने यह बताया गया कि कुमारस्वामी का प्रश्न शिवकुमार द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करने और किसकी अनुमति से हुई थी, तो गृह मंत्री ने कहा, “कैबिनेट एक सामूहिक जिम्मेदारी है। इसे हस्तक्षेप नहीं कहा जा सकता। अगर उन्होंने सचमुच हस्तक्षेप किया होता, पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए होते। अगर इसका कोई अलग प्रभाव होता, तो मैं हस्तक्षेप के आरोपों को स्वीकार कर लेता। मुझे नहीं पता कि कुमारस्वामी ने बातों को कैसे समझा है।

    परमेश्वर ने स्पष्ट किया कि शिवकुमार ने गृह विभाग के कामकाज में किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं किया है। उन्होंने कहा, “हमारे फैसलों में किसी ने दखल नहीं दिया है। गृह विभाग से संबंधित फैसले मुख्यमंत्री और मैं लेते हैं और हम जिम्मेदारी से काम करते हैं।”

    Share:

  • इंदौर: मोबाईल टावरो से 5G नेटवर्क का कीमती सामान चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

    Fri Jan 9 , 2026
    इंदौर। इंदौर (Indore) की हीरानगर थाना (Hiranagar Police Station) पुलिस ने मोबाइल टावरों (Mobile Towers) से कीमती मशीनें (Machines) चुराने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार (Arrest) कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी (Accused) के कब्जे से करीब 9 लाख 30 हजार रुपये कीमत का चोरी किया गया सामान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved