
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (LokSabha Election) से पहले जनता दल पार्टी के नेता एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने कांग्रेस (Congress) को उनकी पांच गारंटी योजना पर घेरा है। उन्होंने इसके साथ ही यह भी बताया कि यह जरूरी नहीं कि वह चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जेडीएस नेता कुमारस्वामी ने कहा, ‘चुनावी वादों के अनुसार पांच गारंटी योजना के साथ क्या हुआ कांग्रेस को इसकी जानकारी देनी चाहिए। कांग्रेस को भाजपा या नरेंद्र मोदी जी पर आरोप लगाना बंद करना चाहिए।’ लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर किए गए सवाल पर कुमारस्वामी ने कहा, ‘यह जरूरी नहीं कि मैं भी चुनाव लड़ूं।’
शिवकुमार ने मीडिया रिपोर्टों के दावों को नकारा
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मंगलवार को उन मीडिया रिपोर्टों को नकार दिया, जिसमें दावा किया गया है कि सोनिया गांधी को कर्नाटक में राज्यसभा सीट की पेशकश की जा सकती है। शिवकुमार ने यह स्पष्ट किया कि ऐसी किसी भी मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई है।
कई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि सोनिया गांधी इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। उन्हें कर्नाटक से राज्यसभा सीट की पेशकश की जा सकती है। डीके शिवकुमार ने इन सभी खबरों को अफवाह बताया है। उन्होंने कहा कि इस पर फिलहाल कोई चर्चा नहीं की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved