
बंगलूरू। भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी लोकायुक्त (Lokayukta) ने आज सुबह कर्नाटक (Karnataka) में कई सरकारी अधिकारियों (Government officials) के ठिकानों पर छापे मारे। एक अधिकारी ने बताया कि लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति (assets) के आरोपों और शिकायतों से जुड़े मामलों में छापेमारी की कार्रवाई की है। कुल नौ जिलों में 11 मामलों से जुड़ी छापेमारी की गई है।
इन पर कसा शिकंजा
जिन अधिकारियों के यहां छापेमारी की गई उनमें बंगलूरू के केंगेरी डिवीजन के राजस्व अधिकारी बसवराज मागी, मांड्या के सेवानिवृत्त कार्यकारी अभियंता शिवराजू एस, बंगलूरू के लघु सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता एम रवींद्र और धारवाड़ के परियोजना निदेशक शेखर गौड़ा शामिल हैं।
बेलगावी में सहायक कार्यकारी अभियंता महादेव बन्नूर, कार्यकारी अभियंता डीएच उमेश, दावणगेरे में सहायक कार्यकारी अभियंता एमएस प्रभाकर, कोलार में तहसीलदार विजयन्ना, मैसूर में अधीक्षक अभियंता महेश के, हासन में ग्रेड-1 सचिव एनएम जगदीश और चित्रदुर्ग में अधीक्षक अभियंता केजी जगदीश के यहां भी छापेमारी की गई।
इससे पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
मार्च में, बंगलूरु, बीदर, रामनगर, उत्तर कन्नड़ जिलों सहित अन्य जगहों पर इसी तरह की छापेमारी की गई थी। बंगलूरु में पांच स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। इस साल फरवरी में 40 स्थानों पर एक और छापेमारी की गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved