
मंगलुरु। कर्नाटक (Karnataka) में करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक नटवरलाल (Natwarlal) की गिरफ्तारी हुई है। मंगलुरु पुलिस (Mangaluru Police) ने 45 वर्षीय रोहन सल्दांहा को अरेस्ट किया है, जिसने कम ब्याज दर पर लोन का वादा करके कई उद्योगपतियों और व्यवसायियों (Industrialists and Businessmen) को चूना लगाया। पूछताछ में पता चला कि रोहन अपने शानदार बंगले और ऑफिस का इस्तेमाल कर अमीरों को जाल में फंसाता था। बेहद अमीर लोग उसका टारगेट हुआ करते थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, रोहन खुद को फाइनेंसर बताता था। वह ग्राहकों को मंगलुरु स्थित अपने आलीशान बंगले और ऑफिस में बुलाता था। उनका विश्वास जीतने के बाद वह 100 करोड़ रुपये या उससे अधिक के लोन की पेशकश करता था। इस ठगी को और विश्वसनीय बनाने के लिए फर्जी वकील मुहैया कराता था। खास बात है कि इनका नाम जाने-माने वकीलों से मिलता-जुलता था। ये फर्जी वकील दस्तावेजों की जांच और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए ग्राहकों से बात करते थे, ताकि किसी तरह का संदेह न होने पाए।
कैसे करता था ठगी
इसके बाद, रोहन रजिस्ट्रेशन और स्टांप ड्यूटी के नाम पर करोड़ों रुपये की मांग करता था। कुछ मामलों में उसने 10 करोड़ रुपये तक वसूले थे। पैसे लेने के बाद वह अचानक गायब हो जाता था, जिससे उसके शिकार सदमे में आ जाते थे। पुलिस ने रोहन बंगले की तलाशी ली तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।
बंगले में गुप्त ठिकाने
पता चला कि बंगले में महंगे इंटीरियर्स के साथ-साथ गुप्त ठिकाने और छिपने की जगहें बनाई गई हैं। अलमारियां और वार्डरोब गुप्त जगहों की ओर ले जाती हैं, जो अचानक गायब होने और लंबे समय तक छिपे रहने के लिए डिजाइन की गई होंगी। पुलिस का मानना है कि रोहन ने कुछ ही महीनों में 40-50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। हालांकि, उसकी कुल ठगी का आंकड़ा इससे कहीं अधिक हो सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved