img-fluid

कर्नाटक : भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सड़क पर पुशअप करते दिखे राहुल गांधी, बच्चों ने भी दिया साथ

October 12, 2022

नई दिल्‍ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) के दौरान की पहले भी कई तस्वीरें वायरल हुई हैं. राहुल की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो पुश-अप्स (push-ups) करते नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी की तस्वीर पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने ट्विटर पर साझा की है. तस्वीर में राहुल गांधी के साथ कर्नाटक कांग्रेस चीफ डीके शिवकुमार, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल नजर आ रहे हैं और उनके साथ एक बच्चा भी है, जो कांग्रेस नेताओं के साथ पुश-अप्स कर रहा है.


यह तस्वीर पार्टी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर साझा की है और उन्होंने लिखा है कि “एक फुल और दो हाफ पुशप्स!” इससे पहले एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें राहुल गांधी कर्नाटक के पूर्व सीएम 75 वर्षीय सिद्धरमैया के साथ दौड़ लगाते नजर आए थे. एक अन्य वायरल तस्वीर में राहुल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के साथ स्प्रिंट करते नजर आए थे, जिसमें वो पार्टी का झंडा लिए दौड़ लगा रहे थे.

मां के जूते का फीता बांधा
एक अन्य वायरल तस्वीर में राहुल गांधी अपनी मां के जूते के फीते बांधते नजर आए थे, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी. सोनिया गांधी, मांड्या में पार्टी की पदयात्रा में शामिल हुईं थीं, जहां उन्होंने आम लोगों और मजदूरों के साथ पदयात्रा की. कोविड महामारी के बाद सोनिया गांधी पहली बार सार्वजनिक तौर पर नजर आईं थीं. उन्होंने इससे पहले 2016 में वाराणसी में एक रोड शो में हिस्सा लिया था.

तेज बारिश में सभा को किया संबोधित
राहुल गांधी की एक और तस्वीर जिसने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी, वो थीं तेज बारिश में उनके संबोधन की. उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें राहुल गांधी सामने खड़ी समर्थकों की भीड़ को तेज बारिश के बावजूद संबोधित कर रहे थे. राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक कांग्रेस की पदयात्रा की अगुवाई कर रहे हैं, जो 7 सितंबर को शुरु हुआ था और उनकी यात्रा 30 सितंबर को कर्नाटक में प्रवेश की थी.

Share:

  • कमला हैरिस के पास 85 मिनट रहा US परमाणु हमले का बटन, अमेरिका इतिहास में यह पहला मामला

    Wed Oct 12 , 2022
    नई दिल्‍ली । रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) में जारी जंग (War) के बीच व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) परमाणु हमले की धमकी दे चुके हैं. अमेरिका (America) भी इसका जवाब देने के लिए बिल्कुल तैयार है. ‘परमाणु हमले का बटन’ अमेरिकी रााष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) के पास है. ये बटन और कुछ नहीं बल्कि काले रंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved