
बंगलूरू. कर्नाटक (Karnataka) के तुमकुरु के कोराटागेरे में एक दंत चिकित्सक (dentis) ने अपनी सास (mother-in-law) की हत्या कर दी। उसने अपने दो साथियों (friends) की मदद से शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। तुमकुरु के एसपी अशोक केवी ने बताया कि 7 अगस्त को हमें कोराटागेरे पुलिस थाने की सीमा में मानव शरीर के अंगों के टुकड़े मिले। हम मौके पर पहुंचे और पाया कि कोराटागेरे पुलिस थाने की सीमा में अलग-अलग जगहों पर दो हाथ, मांसपेशियां और आंत के कुछ हिस्से फेंके गए थे।
स्वतः संज्ञान लेकर हत्या का मामला दर्ज
उन्होंने कहा कि हमने स्वतः संज्ञान लेकर हत्या का मामला दर्ज किया। जब हमने हाल के गुमशुदा मामलों की जांच की, तो हमें पता चला कि बेल्लावी में लगभग इतनी ही उम्र की एक महिला 3 अगस्त को लापता हो गई थी। हाथों पर निशान देखकर परिवार के सदस्यों ने उसकी पहचान कर ली। जब हमने पीड़िता की गतिविधियों पर नजर रखी तो पता चला कि वह एक सफेद कार में बैठी थी।
मजिस्ट्रेट के सामने पेशी
उन्होंने बताया कि कार के मालिकाना हक के आधार पर हमें पता चला कि वह मृतका के दामाद की थी। आरोपियों ने डॉक्टर (मृतका के दामाद) की मौजूदगी में कार में ही उसकी हत्या कर दी। तीनों आरोपियों को कल रात जेल भेज दिया गया और आज उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। मृतका का नाम बी लक्ष्मीदेवी है। आरोपियों की पहचान डॉ. रामचंद्र (दामाद), सतीश और किरण के रूप में हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved