img-fluid

‘कर्नाटक का पैसा, वायनाड का प्रचार’, KSTDC के विज्ञापन को लेकर सिद्धारमैया पर भाजपा हमलावर

October 30, 2025

बंगलूरू। कर्नाटक राज्य पर्यटन विकास निगम (Karnataka State Tourism Development Corporation) की तरफ से पड़ोसी राज्य केरल (Kerala) के वायनाड को पर्यटन स्थल के रूप में प्रमोट करने पर सियासी विवाद खड़ा हो गया है। विपक्षी भाजपा (BJP) ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) पर तीखा हमला बोला है और इसे ‘हाईकमान की खुशामद’ बताया है। दरअसल, केएसटीडीसी ने 28 अक्तूबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वायनाड का प्रचार करते हुए एक पोस्ट डाली थी। उसमें लिखा था- ‘रोमांच या सुकून चाहिए? दोनों पाएंगे वायनाड में! झरनों का पीछा करें, जंगलों से मिलें, और प्रकृति की गोद में जाएं। केएसटीडीसी के साथ आपका परफेक्ट नेचर एस्केप तैयार है।’


भाजपा नेताओं ने इस पोस्ट पर कड़ी आपत्ति जताई है क्योंकि वायनाड, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का लोकसभा क्षेत्र है। विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा, ‘कर्नाटक कब तक ऐसे मुख्यमंत्री को बर्दाश्त करेगा जो वायनाड के जिला कलेक्टर की तरह काम करता है? आपने कर्नाटक के टैक्सपेयर्स के 10 करोड़ रुपये वायनाड भेज दिए, वहां के एक व्यक्ति की मौत पर 15 लाख रुपये दिए और भूस्खलन पीड़ितों के लिए 100 घर बनाने की घोषणा की। अब केएसटीडीसी के जरिये वायनाड टूरिज्म का प्रचार भी कर रहे हैं। क्या यह ‘प्रियंका गांधी को खुश करना’ नहीं है?’

अशोक ने आगे कहा कि उत्तर कर्नाटक के कई जिले कलबुर्गी, रायचूर, यदगीर, बीदर, विजयपुरा, बागलकोट और बेलगावी बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं, लेकिन किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिला। उन्होंने लिखा, ‘आप अपने राज्य के किसानों की मदद करने में सुस्त हैं, लेकिन दूसरे राज्य को पैसा देने में बिजली की तेजी दिखाते हैं।’

उन्होंने सीएम सिद्धारमैया पर आरोप लगाया कि वे ‘दिल्ली दरबार को खुश करने के लिए कर्नाटक का पैसा लुटा रहे हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘कर्नाटक को ऐसे मुख्यमंत्री की जरूरत नहीं जो ‘फेक गांधी परिवार’ के आगे झुके। हमें कर्नाटक का नेता चाहिए, वायनाड का ब्रांड एंबेसडर नहीं।’

Share:

  • तेलांगना : रेवंत मंत्रिमंडल में अजहरुद्दीन को शामिल करने पर भाजपा का कांग्रेस पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

    Thu Oct 30 , 2025
    हैदराबाद: तेलंगाना (Telangana) भाजपा (BJP) अध्यक्ष एन रामचंदर राव ने जुबली हिल्स उपचुनाव (Jubilee Hills by-election) से ठीक पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) को मंत्री के रूप में कैबिनेट में शामिल करने के राज्य की कांग्रेस सरकार के फैसले की आलोचना की है. इसे तुष्टिकरण का कार्य बताया है और साथ ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved