नई दिल्ली (New Delhi)। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) ने अब अपना अपार्टमेंट खरीद लिया है। अभी तक कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के फैंसी जुहू अपार्टमेंट में बतौर किराएदार रह रहे थे। उन्होंने इसी साल जनवरी में तीन साल के लिए शाहिद कपूर का अपार्टमेंट लीज पर लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह इस अपार्टमेंट के लिए प्रति माह 7.5 लाख रुपये का किराया भर रहे थे। लेकिन, अब उन्होंने अपनी मां के पास ही अपना नया आशियाना ढूंढ लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कार्तिक आर्यन ने जुहू में स्थित प्रेसीडेंसी को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के सिद्धि विनायक बिल्डिंग में 1,916 वर्ग फुट का अपार्टमेंट खरीदा है। इस अपार्टमेंट की कीमत 17.50 करोड़ रुपये बताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एक्टर की मां माला तिवारी ने 30 जून को पंजीकृत लेनदेन किया था। बता दें, माला तिवारी भी इसी इमारत की 8वीं मंजिल पर रहती हैं। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि कार्तिक आर्यन इस अपार्टमेंट में कब तक शिफ्ट होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved