img-fluid

कार्तिक आर्यन को फिर हुआ कोरोना, बोले- ‘Covid से रहा नहीं गया’

June 04, 2022


मुंबई: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की हालिया रिलीज फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) इन दिनों हर तरफ धमाल मचाए हुए है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस और दर्शकों के दिलों में हलचल मचा रखी है. इस बीच कार्तिक आर्यन ने खुद से जुड़ी भी एक शॉकिंग न्यूज शेयर की है. एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि वह एक बार फिर कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. अभिनेता ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए अपने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी है.

कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने अपनी ‘भूल भुलैया 2’ की सक्सेस की ओर इशारा करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘सब कुछ इतना पॉजिटिव चल रहा था. कोविड से रहा नहीं गया.’ इसके साथ उन्होंने एक इमोजी भी बनाया है. कार्तिक आर्यन के पोस्ट पर अब यूजर कॉमेंट करते हुए उनसे अपना ख्याल रखने की बात कह रहे हैं.


बता दें, यह दूसरी बार है जब कार्तिक आर्यन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले भी अभिनेता कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे. 22 मार्च 2021 को कार्तिक ने एक प्लस साइन के साथ अपने कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खबर फैंस को दी थी और साथ ही उनकी सलामती के लिए दुआ मांगने की अपील भी की थी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘पॉजिटिव हो गया, दुआ करो.’

इन दिनों कार्तिक अपनी हाल ही में रिलीज हुई भूल भुलैया 2 को लेकर तारीफें बटोर रहे हैं. फिल्म 2 हफ्तों में 137 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी, तब्बू भी अहम रोल में हैं. कार्तिक फिल्म की रिलीज के बाद भी इसके प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. एक्टर ने मुंबई, पुणे, कोलकाता कई जगह अलग-अलग अंदाज में अपने फिल्म का प्रमोशन किया. सोशल मीडिया पर भी कार्तिक लगातार अपनी फिल्म से जुड़े पोस्ट शेयर कर रहे हैं.

Share:

  • Weather Update: अगले 2 से 4 दिनों तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भागों में IMD ने दी लू की चेतावनी

    Sat Jun 4 , 2022
    नई दिल्ली: मौसम विभाग ने शनिवार को कहा कि देश के उत्तर-पश्चिम और मध्य भागों में अगले दो-तीन दिनों तक लू की स्थिति बनी रहेगी. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आईएमडी ने कहा, “4-5 जून को राजस्थान, जम्मू, हिमाचल, उत्तराखंड, दक्षिण पंजाब और दक्षिण हरियाणा-दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर लू की स्थिति की संभावना है; […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved