इंदौर (indore)। अभिनेता कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) शुक्रवार को अपनी अपकमिंग फिल्म शहजादा (prince) के प्रमोशन के लिए शुक्रवार को दोपहर में इंदौर पहुंचे। यहां वे बायपास स्थित एक निजी कालेज गए और वहां विद्यार्थियों के साथ जमकर डांस किया। इसके बाद शाम को कार्तिक (Karthik Aryan) छप्पन दुकान पहुंचे और यहां की प्रसिद्ध शिकंजी पीते हुए अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फी ली।
इसके बाद शाम को कार्तिक एमजी रोड स्थित एक माल में भी गए और वहां भी अपने प्रशंसकों से मुलाकात की। इंदौर आगमन पर कार्तिक ने यहां के जायकों को चखने की ख्वाहिश जताते हुए माल से 56 दुकान की ओर रुख किया। शाम करीब 7 बजे बाद 56 दुकान पहुंचे कार्तिक ने वहां इंदौर की प्रसिद्ध शिकंजी पी। हालांकि, कार्तिक चंद घूंट शिकंजी ही पी सके, क्योंकि उनके प्रशंसकों ने वहां उन्हें घेर लिया। प्रशंसकों को निराश करने के बजाए उन्होंने सेल्फी भी ली।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved