मुंबई (Mumbai) इस समय कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। दूसरी तरफ बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई धीमी है। ‘चंदू चैंपियन’ पिछले साल कार्तिक आर्यन की फिल्मों का सबसे कम ओपनिंग डे कलेक्शन है। फिल्म ‘शहजादा’ और ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने पहले दिन 6 करोड़ का कलेक्शन किया था, लेकिन फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ 5 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है।
फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की कहानी मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। स्वर्ण पदक विजेता पेटकर ने 1970 के राष्ट्रमंडल खेलों और फिर 1972 में जर्मनी के पैरालिंपिक में देश का नाम रोशन किया। फिल्म में कार्तिक के अलावा विजय राज, भाग्यक्षी और राजपाल यादव भी अहम भूमिकाओं में हैं। कार्तिक आर्यन के काम की बात करें तो ‘चंदू चैंपियन’ के अलावा उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ भी फैंस की नजर में है। इस फिल्म में कार्तिक के साथ एक्ट्रेस विद्या बालन, तृप्ति डिमरी नजर आएंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved