img-fluid

Karthik-Kiara फिल्म ”सत्यप्रेम की कथा” ने 11वें दिन की जोरदार कमाई

July 11, 2023

मुंबई (Mumbai)। एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Actor Karthik Aryan and actress Kiara Advani) की फिल्म ”सत्यप्रेम की कथा” ने 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। हालांकि फिल्म का प्रदर्शन धीमी गति से शुरू हुआ। इसके बाद देखा गया कि इस फिल्म की कमाई दिन-ब-दिन बढ़ती गई। फिर सीधे 11वें दिन इसने खूब चर्चा बटोर ली है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सत्यप्रेम की कथा ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर जोरदार एंट्री की। फिल्म ने पिछले 6 दिनों में जितनी कमाई की थी उससे ज्यादा 11वें दिन कमाई कर ली। कार्तिक की फिल्म ने रविवार को 5.25 करोड़ की कमाई की तो अब फिल्म ”सत्यप्रेम की कथा” ने कुल 66.06 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। बताया जाता है कि इस फिल्म पर 60 करोड़ रुपये की लागत आई है।



कार्तिक-कियारा की फिल्म के निर्देशन की कमान डायरेक्टर समीर विद्वांस ने संभाली। फिल्म में सप्रिया पाठक और गजरात राव भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। इन दोनों ने कार्तिक के माता-पिता का किरदार निभाया है। अनुराधा पटेल और सिद्धार्थ रांदेरिया कियारा के माता-पिता की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा इस फिल्म में राजपाल यादव भी अहम भूमिका में हैं।

Share:

  • Shahrukh Khan की नई फिल्म 'जवान' का प्रीव्यू रिलीज

    Tue Jul 11 , 2023
    मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बात हो और दर्शकों के बीच हलचल देखने न मिले ऐसा हो नहीं सकता।शाहरुख की मेगा फिल्म ‘जवान’ का बहुप्रतीक्षित प्रीव्यू रिलीज होते ही इंटरनेट पर तहलका मच गया है। फिल्म ‘जवान’ (javaan) एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर फिल्म है। यह एक ऐसे व्यक्ति की भावनात्मक यात्रा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved