मुंबई (Mumbai)। एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Actor Karthik Aryan and actress Kiara Advani) की फिल्म ”सत्यप्रेम की कथा” ने 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। हालांकि फिल्म का प्रदर्शन धीमी गति से शुरू हुआ। इसके बाद देखा गया कि इस फिल्म की कमाई दिन-ब-दिन बढ़ती गई। फिर सीधे 11वें दिन इसने खूब चर्चा बटोर ली है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सत्यप्रेम की कथा ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर जोरदार एंट्री की। फिल्म ने पिछले 6 दिनों में जितनी कमाई की थी उससे ज्यादा 11वें दिन कमाई कर ली। कार्तिक की फिल्म ने रविवार को 5.25 करोड़ की कमाई की तो अब फिल्म ”सत्यप्रेम की कथा” ने कुल 66.06 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। बताया जाता है कि इस फिल्म पर 60 करोड़ रुपये की लागत आई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved