img-fluid

हाथ में चाबुक लेकर घोड़े की सवारी करती अक्षरा सिंह का नया भोजपुरी गाना ‘यूपी बिहार लूटने…’ रिलीज

November 02, 2023

मुंबई (Mumbai) बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के मशहूर गाना ‘यूपी बिहार लूटने…’ को भोजपुरी में रीक्रिएट किया गया है। यह गाना रिलीज होते ही वायरल हो रहा है। इस गाने को मशहूर बॉलीवुड कोरियोग्राफर मुद्दसर खां (Muddasar Khan) ने सुपर स्टार अक्षरा सिंह को लेकर रीक्रिएट किया है। गाने की मेकिंग बेहद अलग अंदाज में हुई है। इस डांसिंग गाने ने रिलीज होने के साथ ही धमाल मचा दिया है। अक्षरा सिंह पर फिल्माए इस गाने को टी-सीरिज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने में मुद्दसर खां ने अक्षरा सिंह को धांसू लुक दिया है, जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा है।



दरअसल, साल 1999 में आई फिल्म “शूल” का चार्ट बस्टर गाना ‘यूपी बिहार लूटने…’ ने धूम मचा दी थी। इस गाने में तब शिल्पा शेट्टी का जादू खूब देखने को मिला था और अब शुरूआती रुझान में वही जादू अक्षरा सिंह से भी देखने को मिल रहा है।


गाना ‘यूपी बिहार लूटने…’ को लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि इस गाने को लेकर मैं बेहद खुश हूं। हमने एक सुपर हिट गाने को रीक्रिएट किया है, तो इसको लेकर एक चैलेंज भी था, लेकिन मुद्दसर खान की टीम के साथ मिलकर हमने अपना बेस्ट देने की कोशिश की है। उम्मीद है दर्शकों को पसंद आएगा। अक्षरा ने इस गाने को लेकर अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि अब इंतजार खत्म हुआ और अब यह आपकी डांसिंग स्पिरिट धुन को प्रज्ज्वलित करने के लिए तैयार हैं। अक्षरा सिंह ने इस गाने को लेकर एक और पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि गाना अब यूट्यूब पर आ गया है, अपना प्यार दें। आशा है कि आप सभी को ‘यूपी बिहार लूटने…’ का नया अनुभव पसंद आएगा। गाने की पूरी टीम को धन्यवाद जिन्होंने मुझे बेहतर करने में मदद की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)


आपको बता दें कि गाना ‘यूपी बिहार लूटने…’ को अक्षरा सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है। इस गाने के गीतकार अजित मंडल हैं। संगीतकार आर्या शर्मा हैं। इसके निर्देशक मुदस्सर खान हैं और कोरियोग्राफी भी उन्होंने ही की है। कार्यकारी निर्माता मोईन खान हैं।

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Thu Nov 2 , 2023
    2 नवंबर 2023 1. पूरे विश्व में एक यहीं, सबसे बड़ा महाद्वीप । भारत-पाक रूस और इसमें हीं है चीन । उत्तर ………एशिया  2. हाल – चाल यदि पूछो उससे, नहीं करेगा सीधे बात । सादा लगता है, पर पेट में रखता दांत । उत्तर……….अनार 3. ऐसा एक अजब खजाना, जिसका मालिक बड़ा श्याना । […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved