मुंबई (Mumbai)। एक्शन फिल्मों के लिए पहचाने वाले फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) एक वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान घायल होने की खबर आई कि दूसरी ओर बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को लेकर एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। वे भी अपनी फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) की शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गए हैं।
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर एक्टर ने बताया कि उनके घुटने पर चोट आई है। इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ‘घुटना टूट गया. साल 2023 का आईस बकेट चैलेंज अब शुरू होता है। फोटो में कार्तिक आर्यन को आईस से भरी एक बकेट में बायां पैर डाले देखा जा सकता है। इसके अलावा उनके घुटने के पीछे काफ मसल्स पर ब्लू पैचेस भी दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘शहजादा’ का ट्रेलर 12 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। वहीं, फिल्म 10 फरवरी 2023 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। फैंस कार्तिक आर्यन की इस एक्शन पैकेज थ्रिलर फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कार्तिक के अलावा फिल्म में कृति सेनन (Kriti Sanon) भी लीड रोल निभाती नजर आएंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved