img-fluid

फिल्‍म ‘शहजादा’ के सेट पर घायल हो हुए Kartik Aaryan, टूटा घुटना

January 10, 2023

मुंबई (Mumbai)। एक्शन फिल्मों के लिए पहचाने वाले फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) एक वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान घायल होने की खबर आई कि दूसरी ओर बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को लेकर एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। वे भी अपनी फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) की शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गए हैं।



जानकारी के अनुसार रोहित शेट्टी रामोजी फिल्म सिटी में अपनी वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स” (Indian Police Force) की शूटिंग कर रहे थे इसी दौरान वे घायल हो गए जिन्‍हें हैदाबाद के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी खबर यह है कि बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को लेकर एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। अपनी फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) की शूटिंग के दौरान कार्तिक एक छोटे से हादसे का शिकार हो गए हैं। इस मामले की जानकारी खुद कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दी है, हालांकि, घबराने वाली बात नहीं है, एक्टर अब ठीक हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)


बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर एक्टर ने बताया कि उनके घुटने पर चोट आई है। इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ‘घुटना टूट गया. साल 2023 का आईस बकेट चैलेंज अब शुरू होता है। फोटो में कार्तिक आर्यन को आईस से भरी एक बकेट में बायां पैर डाले देखा जा सकता है। इसके अलावा उनके घुटने के पीछे काफ मसल्स पर ब्लू पैचेस भी दिखाई दे रहे हैं।

बता दें कि कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘शहजादा’ का ट्रेलर 12 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। वहीं, फिल्म 10 फरवरी 2023 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। फैंस कार्तिक आर्यन की इस एक्शन पैकेज थ्रिलर फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कार्तिक के अलावा फिल्म में कृति सेनन (Kriti Sanon) भी लीड रोल निभाती नजर आएंगी।

 

Share:

  • ताइवान की इस कंपनी के कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, बोनस में मिली चार साल की सैलरी

    Tue Jan 10 , 2023
    ताइपे सिटी (Taipei City) । दुनिया में आर्थिक मंदी (financial crisis) की आशंकाओं के बीच लोगों की नौकरियों पर बनी हुई है। कई बड़ी कंपनियां छटनी कर रही हैं। इसी बीच एक बेहद सुकून देने वाली खबर सामने आई है। ताइवान (Taiwan) की एवरग्रीन मरीन कॉर्प (Evergreen Marine Corp) अपने कर्मचारियों (employees) को शानदार बोनस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved