कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की आगामी फिल्म ‘फ्रेडी’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) डॉक्टर फ्रेडी गिनवाला के रोल में नजर आएंगे। वहीं फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेत्री अलाया फर्नीचरवाला (Alaya Furniturewala) नजर आयेंगी। सोमवार को मेकर्स ने इस फिल्म का शानदार टीजर जारी (teaser released) किया है। फिल्म के इस टीजर को कार्तिक ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा भी किया है। इसके साथ ही कार्तिक ने कैप्शन में लिखा-”फ्रेडी के वर्ल्ड में स्वागत है। 2 दिसंबर अपॉइंटमेंट शुरू हो रहे हैं। फ्रेडी के लिए रेडी हो जाओ।’
View this post on Instagram
फिल्म का टीजर देख कर ही पता चलता है कि इस फिल्म में कार्तिक डेंटिस्ट के किरदार निभाते नजर आयेंगे। टीजर में कार्तिक आर्यन एक डेंटिस्ट की भूमिका में नजर आ रहे हैं और लोगों का इलाज करते हैं। वह कभी अचानक से हंसने लगते हैं तो कभी डांस करने लगते हैं। आखिर में वह एक डेडबॉडी को ठिकाने लगाते नजर आते हैं। इसके साथ कार्तिक आर्यन अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म का टीजर देखकर यह फिल्म थ्रिलर से भरपूर होगी। बालाजी फिल्म्स और नॉर्द लाइट्स द्वारा निर्मित व शशांक घोष द्वारा निर्देशित कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘फ्रेडी’ 2 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved