img-fluid

कार्तिक-अनन्या की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा…’ OTT पर होगी रिलीज

December 21, 2025

मुंबई। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे (Kartik Aaryan and Ananya Panday) इन दिनों अपनी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के लिए खबरों में बने हुए हैं। फिल्म इस हफ्ते क्रिसमस पर रिलीज हो रही है। धुरंधर के धमाके के बीच ये फिल्म कितनी कमाई कर पाती है। ये देखना मजेदार होगा। दोनों एक्टर्स इस समय फिल्म को सफल बनाने के लिए जबरदस्त प्रमोशन कर रहे हैं। इस बीच फिल्म के इंतजार में बैठे फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है। फिल्म की OTT रिलीज की जानकारी सामने आ गई है।



एक रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक और अनन्या की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को आने वाले दिनों में अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखा जा सकेगा। शुरुआत में फिल्म को रेंट करके देखा जा सकेगा और फिर बाद में प्लेटफार्म पर फ्री में देखी जा सकेगी। थिएटर रिलीज के 6 हफ्तों बाद फिल्म OTT प्लेटफार्म पर पहुंचती है। ऐसे में माना जा रहा है कि ये फिल्म 5 फरवरी से अमेज़न प्राइम वीडियो पर रेंट की जा सकेगी। बाद में यानी 19 फरवरी से इस फिल्म को फ्री में देखा जा सकता है। कार्तिक आर्यन की इस फिल्म को समीर विध्वंस ने डायरेक्ट किया है। समीर इससे पहले कार्तिक और कियारा अडवानी के साथ फिल्म सत्यप्रेम की कथा भी डायरेक्ट कर चुके हैं। इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

धुरंधर के धमाके आगे टिक पाएगी फिल्म?

बता दें, इस समय बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की धुरंधर छाई हुई है। ऐसे में धुरंधर के धमाके के बीच कार्तिक आर्यन अपनी जगह कैसे बना पाते हैं ये देखना मज़ेदार होगा। इससे पहले हाल में कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ भी रिलीज हुई थी। लेकिन धुरंधर की आंधी के आगे फिल्म खास कमाई नहीं कर पाई। अब कार्तिक की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिकी रहगी या नहीं ये 25 दिसंबर के बाद पता चलेगा।

Share:

  • Assam: ब्रह्मपुत्र नदी पर क्रूज में PM मोदी का छात्रों से संवाद, 'परीक्षा पे चर्चा' को मिला नया स्वरूप

    Sun Dec 21 , 2025
    गुवाहाटी. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने असम (Assam) दौरे के दूसरे दिन रविवार सुबह ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra River) में क्रूज शिप (cruise ship) पर सवार होकर छात्रों से संवाद किया। यह खास संवाद ‘परीक्षा पे चर्चा’ (‘Pariksha Pe Charcha’) कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया, जिसमें असम के विभिन्न जिलों से चुने गए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved