मुंबई। कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) की फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bulaiya 3) रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में कार्तिक के साथ विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित (Vidya Balan, Tripti Dimri and Madhuri Dixit) हैं। इस फिल्म का सभी जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। अब कार्तिक हाल ही में कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंचे। इस दौरान उनकी मां भी साथ थीं। हमेशा की तरह कार्तिक की मां अपने बेटे को लेकर मस्ती करती दिखी हैं।
दिवाली पर भूल भुलैया 3 होगी रिलीज
फिलहाल फिल्म भूल भुलैया 3 की बात करें तो यह इस दिवाली पर यानी कि 1 नवंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि इसके पहले के दोनों पार्ट यानी कि भूल भुलैया और भूल भुलैया 2 को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म हिट थी।
इस फिल्म का रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन के साथ क्लैश है। इस फिल्म को लेकर भी काफी समय से बज था और देखते हैं कि इसमें बाजी कौन मारेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved