img-fluid

कार्तिकेय ने अमानत संग लिए सात फेरे… पिता शिवराज ने बेटे-बहू को दिलाया 8वां वचन

March 08, 2025

जोधपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan.) के बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी अमानत बंशल के साथ हो गई है। दोनों ने शादी के पवित्र बंधन में बंधते हुए सात फेरे लिए। इसके बाद मामा शिवराज (Shivraj) ने बेटा-बहू (Son and daughter-in-law) को आठवां वचन (Eighth verse) दिलाया। जानिए आठवें वचन में मामा ने किन बातों को रखा।


मामा ने 8वें वचन में क्या बात रखी
कार्तिकेय की शादी लिबर्टी शू कंपनी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल के साथ हुई है। शादी की रस्में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में पूरी हुई हैं। सात फेरे लेने के बाद मामा ने बेटे बहू को आठवें वचन के तौर पर पर्यावरण की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी। इसे कार्तिकेय और अमानत ने स्वीकार भी किया। जानिए मामा ने इस वचन के तहत क्या कुछ करने की बात रखी।

बेटा-बहू ने 8वां वचन स्वीकार किया
मामा ने कहा कि हमको दोनों परिवारों का मान सम्मान बनाते हुए औरों के लिए भी जीना है। सम्मान की बात करते हुए कहा कि इसका एक साकार स्वरूप है, पर्यावरण। आने वाली पीढ़ियों के लिए धरती सुरक्षित छोड़ें, इसके लिए अपने जन्मदिन पर, शादी की सालगिरह पर, हमारे पूर्वजों की स्मृति में और आने वाले नन्हें-मुन्हें बच्चों के जन्मदिन पर आपको पेड़ लगाने हैं। मामा ने आठवां वचन बोलते हुए कहा, स्वीकार है। इसके जवाब में बेटे-बहू ने कहा कि स्वीकार है।

कार्तिकेय और अमानत को आठवें वचन के रूप में प्रकृति की सेवा का वचन दिलाया। आने वाली पीढ़ियों के लिए धरती सुरक्षित रहे, इसलिए दोनों बच्चों ने अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ सहित अन्य मंगल अवसरों पर पौधरोपण का संकल्प लिया है।

धरती की रक्षा और लोगों की रक्षा की बात दोहराई
शिवराज सिंह ने कहा कि पर्यावरण को बचाने का अर्थ है कि धरती की रक्षा, लोगों की रक्षा और जितने भी परोपकार के काम हम लोग कर सकते हैं। ये जीवन अमूल्य है। ये अपने लिए नहीं है। ये जीवन लोगों के लिए है। लोगों की मदद करके बेहतर से बेहतर काम करके अपने मानव जीवन को सफल बनाने की कोशिश करनी है।

Share:

  • अयोध्या एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप, स्लीपर कोच में लिखा था- चारबाग स्टेशन पर उड़ा देंगे ट्रेन

    Sat Mar 8 , 2025
    लखनऊ. उत्तर प्रदेश (UP) के अयोध्या से दिल्ली जा रही ट्रेन अयोध्या एक्सप्रेस (Ayodhya Express) (14205) में शुक्रवार शाम को बम (bomb) की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया. ट्रेन को बाराबंकी रेलवे स्टेशन (Barabanki Railway Station) पर रोककर यात्रियों को उतारा गया. जीआरपी (गृह रक्षा पुलिस), आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल), स्थानीय पुलिस और बम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved