img-fluid

करूर भगदड़: तमिलनाडु पहुंची NDA की आठ सदस्यीय फैक्ट-फाइंडिंग टीम, CBI जांच की मांग

September 30, 2025

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की आठ सदस्यीय फैक्ट फाइडिंग टीम (Fact-Finding Team) के करूर (Karur ) पहुंचने पर भाजपा (BJP) के राज्य महासचिव एपी मुरुगानंदम ने कहा कि पार्टी उनके साथ समन्वय करेगी। उन्होंने कहा, हम भी सभी तथ्यों की जांच करेंगे और उनका समर्थन करेंगे। टीम स्थिति का विश्लेषण करेगी और कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, प्रशासन और प्रभावित परिवारों से बातचीत करेगी। भाजपा किस तरह से उनकी मदद कर सकती है, हम यह भी तय करेंगे और फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगे।


भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी भी इस टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, हम करूर जा रहे हैं, जहां हादसा हुआ। हम सब इस घटना से स्तब्ध और दुखी हैं। हम शोक संतप्त परिवारों और अस्पताल में भर्ती लोगों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं। हम तथ्यों की जांच करेंगे, सभी संबंधित लोगों से बात करेंगे और फिर अपनी रिपोर्ट भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपेंगे। यह हादसा कभी नहीं होना चाहिए था। हम मौके पर जाएंगे और सभी पहलुओं की जांच करेंगे।

एनडीए के प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा सांसद बृजलाल ने कहा, हम तथ्य जानने के लिए जा रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। हम घटना स्थल पर जाएंगे, पीड़ित परिवारों से मिलेंगे, अस्पताल भी जाएंगे और वहां की स्थिति देखेंगे। इसके बाद हम तथ्य-आधारित रिपोर्ट देंगे। यह एक बहुत बड़ी त्रासदी है।

Share:

  • 'मंदिर बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे तो अन्य धार्मिक समुदाय क्यों नहीं', भाजपा नेता ने उठाए सवाल

    Tue Sep 30 , 2025
    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) भाजपा (BJP) के प्रवक्ता केशव उपाध्ये (Keshav Upadhyay) ने मंगलवार को कहा कि राज्य में बाढ़ पीड़ितों (Flood Victims) की मदद के लिए कई मंदिर आगे आए हैं, लेकिन अन्य धार्मिक समुदायों (Religious Communities) के पूजा स्थलों ने ऐसा सहयोग नहीं किया है। उपाध्ये ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved