img-fluid

करवा चौथ : बाजारों में रौनक, 25000 करोड़ का होगा कारोबार; सराफा बाजारों में उमड़ी भीड़

October 10, 2025

नई दिल्ली. नवरात्र की शुरुआत के साथ ही त्योहारी सीजन में बाजार ने रफ्तार पकड़ ली है। 10 अक्तूबर यानी शुक्रवार को मनाए जाने वाले करवा चौथ (Karwa Chauth) के त्योहार पर भी देशभर के बाजार सज गए हैं। सराफा बाजारों (bullion markets) और कपड़े (Clothes) की दुकानों में सबसे ज्यादा रौनक देखी जा रही है।

कारोबारियों का कहना है कि पिछले करवा चौथ के मुकाबले इस बार बाजार में ज्यादा चहल-पहल दिखाई दे रही है। उम्मीद है कि इसका असर कारोबार पर भी दिखने की उम्मीद है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया, करवा चौथ पर देशभर में करीब 25,000 करोड़ रुपये की खरीद-बिक्री की उम्मीद है। पिछली बार करीब 22,000 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था।


खंडेलवाल ने कहा, करवा चौथ का पर्व न सिर्फ भावनाओं का बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने वाला त्योहार भी बन गया है। यही वजह है कि इस पर्व को खास बनाने के लिए देशभर के व्यापारी पहले से ही तैयारियों में जुट जाते हैं। इस बार आभूषण, कपड़े, कॉस्मेटिक्स, गिफ्ट आइटम, मिठाइयों और सजावटी सहित अन्य सामानों की बिक्री में तेजी दिख रही है।

सोने पर महंगाई की मार, घटेगी खरीदारी
सराफा कारोबारियों का कहना है, सोने व चांदी की बढ़ रही कीमतों के कारण आभूषणों की खरीदारी कम होने का अनुमान है। खासकर सोना लगातार रिकॉर्ड ऊंचाई बना रहा है और इस समय यह 1.26 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है। चांदी भी 1.63 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। ऐसे में ज्यादातर महिलाएं सोने के एक-दो ग्राम वाले छोटे आभूषण खरीदने की योजना बना रही हैं। सराफा कारोबारियों की मानें तो कीमतों में रिकॉर्ड तेजी से करवा चौथ पर वजन के लिहाज से सोने की बिक्री घट सकती है। हालांकि, मूल्य के लिहाज से बिक्री पिछले साल के मुकाबाले बढ़ने की उम्मीद है।

दो दिनों से बाजारों में खास उत्साह
कारोबारियों का कहना है कि पिछले दो दिनों से बाजारों में खरीदारी का उत्साह नजर आ रहा है। कपड़ों और जूलरी से लेकर साज-श्रृंगार के सामान, गिफ्ट आइटम और पूजा के सामानों की जमकर खरीदारी हो रही है। हालांकि, सोने की पूछताछ तो है, पर खरीदी कम है।

फैंसी व डायमंड जूलरी की सबसे ज्यादा मांग
इस करवा चौथ की खास बात यह है कि फैसी और डायमंड जूलरी की सबसे ज्यादा मांग है। महिला-पुरुष दोनों से गहनों की खरीद को लेकर पूछताछ बढ़ी है। सराफा कारोबारी संजीव कुमार, उमंग खेतान और अंशुल जायसवाल बताते हैं कि इस बार ग्राहकों की पसंद में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। भारी गहनों के बजाय अब हल्के वजन और आधुनिक डिजाइन वाले आभूषणों की मांग सबसे ज्यादा है। खासतौर पर डायमंड सेट्स, कान के फैंसी कुंडल, चूड़ियां और पेंडेंट को बिक्री तेज हो गई है।

दिल्ली में 4,000 करोड़ की खरीद और बिक्री की उम्मीद
कारोबारियों की मानें तो सिर्फ दिल्ली में करीब 4,000 करोड़ के कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है। करवा चौथ पर महिलाएं साज-श्रृंगार के अलावा करवा, छलनी, दीया और फूलबत्ती आदि की भी खरीदारी करती हैं। कांच की लाल चूड़ियां, बिछिया, पायल, लॉकेट और चूड़ा जैसी अलग-अलग प्रकार की करवे की थाली की भी काफी बिक्री होती है। इस बार चांदी से बने करवे भी बाजार में उपलब्ध हैं, जिनकी मांग ज्यादा होने की उम्मीद है।

Share:

  • स्पिरिट और कल्कि 2898 एडी छोड़ने पर दीपिका पादुकोण ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 8 घंटे काम...

    Fri Oct 10 , 2025
    मुंबई। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पिछले कुछ समय से 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड को लेकर काफी चर्चा में हैं। ऐसी खबरें भी आई हैं कि उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट और प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी के सीक्वल को इसलिए छोड़ दिया क्योंकि उनकी 8 घंटे शिफ्ट की डिमांड पूरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved