img-fluid

गोविंदा के तलाक की खबरों पर कश्मीरा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे पता है….

February 26, 2025

मुंबई। गोविंदा और सुनीता के तलाक (Govinda and Sunita’s divorce) की खबरें काफी सुर्खियों में है। खबरें आ रही हैं कि गोविंदा और सुनीता का 37 साल का रिश्ता टूटने वाला है। वैसे तो गोविंदा (Govinda ) ने इस खबर पर रिएक्शन दिया है, लेकिन इसमें कोई क्लिएरिटी नहीं है। वहीं अब गोविंदा के परिवार वालों के इन खबरों पर रिएक्शन आया है जिसमें कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह और आरती सिंह शामिल हैं।

क्या बोले कृष्णा और कश्मीरा
एचटी सिटी ने जब गोविंदा के भांजे कृष्णा से पूछा तो उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं हो सकता। उनका तलाक नहीं होने वाला।’ वहीं कश्मीरा शाह ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे उनकी लाइफ के बारे में कुछ नहीं पता। लेकिन पर्सनली मुझे पता है यह काफी बकवास अफवाह है।’



आरती ने कहा सब बकवास
आरती सिंह ने कहा, ‘मैं सच बताऊं तो मुंबई में नहीं हूं इसलिए मेरा किसी के साथ कोई टच नहीं है। लेकिन आपको मैं बताऊं ये फेक न्यूज है। यह सब सिर्फ अवाह हैं क्योंकि उनका बॉन्ड काफी स्ट्रॉन्ग है। उनके बीच स्ट्रॉन्ग और लविंग रिलेशनशिप है तो उनका तलाक कैसे हो सकता है? मुझे नहीं पता ये अफवाह कहां से आईं। लोगों को ऐसी गलत अफवाह नहीं फैलानी चाहिए। यहां तक की मेरे तलाक की खबरें भी आईं। इन झूठी अफवाहों से फालतू का स्ट्रेस आता है।’

गोविंदा क्या बोले
जब गोविंदा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘फिलहाल सिर्फ बिजनेस की बातें चल रही हैं। मैं अपनी फिल्मों को शुरू करने के प्रोसेस में हूं।’ वैसे सुनीता ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि वह और गोविंदा अलग रह रहे हैं। उन्होंने का था, गोविंदा 10 लोगों को साथ लेकर बैठ जाते हैं और हम इतना बात करके एनर्जी वेस्ट नहीं कर सकते।

Share:

  • यूएस : 50 लाख डॉलर में मिलेगी 'गोल्ड कार्ड' अमेरिकी नागरिकता, ट्रंप ने निवेशकों को लुभाने की नई योजना की घोषणा

    Wed Feb 26 , 2025
    वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति (US President)  डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने निवेशकों ( investors) को लुभाने के लिए एक योजना बनाई है। इस योजना के तहत 50 लाख डॉलर (5 million dollars) में लोगों को गोल्ड कार्ड (Gold Card) वीजा देने की पेशकश की जाएगी। ये गोल्ड कार्ड अमेरिका के 35 साल पुराने निवेशक वीजा की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved