img-fluid

कटारा हिल्स: जालसाज बंटी-बबली की जोड़ी ने फर्जी तरीके से बेच दी 16 एकड़ जमीन

December 25, 2021

  • फर्जीवाड़े से बेची जमीनों पर डेवलप हो गई हाई-फ्रोफाइल कॉलोनियांं

भोपाल। कटारा हिल्स थाना क्षेत्र बंटी-बब्ली की जोड़ी ने करोड़ो रुपए कीमत की 16 एकड़ जमीन को फर्जी तरीके से बेच दिया। जालसाजी करीब 18 साल पहले 2003 में हुई थी। पुलिस में प्रकरण दर्ज नहीं होने के बाद फ रियादी ने भोपाल जिला अदालत में परिवाद दायर किया था। अदालत के आदेश के बाद अब कटारा हिल्स पुलिस ने धोखाधड़ी का प्ररकण एक महिला-पुरुष के खिलाफ दर्ज किया है। आरोप है कि जिस व्यक्ति की जमीन है, उसके स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति ने जमीन मालिक बनकर 16 एकड़ की रजिस्ट्री कराई है। पुलिस अब इस मामले में जांच करने जा रही है।


कटारा हिल्स थाना प्रभारी शिवराज सिंह ने बताया कि आलम गीर पुरान शहर का रहने वाला है। उसने अदालत में परिवाद लगाया था कि वीरजिस बानो नाम की महिला पहले उसके साथ रहती थी, हालांकि उसकी पत्नी थी या नहीं यह स्पष्ट नहीं हो सका है। उसने व्यवसायी सरदार जयदीप सिंह के साथ मिलकर 2003 में आलम गीर की कटारा गांव में स्थित 16 एकड़ जमीन को बेच दिया। कुछ सालों तक मामले का खुलासा नहीं हुआ, इसके बाद जब पता चला तब उन्होंने पुलिस में शिकायत की। फ रियादी का आरोप है कि वीरजिस बानो ने सरदार जयदीप सिंह के साथ मिलकर जमीन को बेचा हे। आलम गीर के स्थान पर अन्य व्यक्ति को खड़ा कर रजिस्ट्री कराई गई है। बाद में अदालत में परिवाद दायर किया गया। न्यायालय ने इस मामले में वीरजिस बानो और जयदीप सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट के आदेश के बाद प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस अब फ रियादी के बयान लेने के साथ विवेचना करेगी, तब पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। पुलिस सूत्रों की मानें तो जिस 16 एकड़ जमीन को फ र्जी तरीके से बेचने का प्रकरण दर्ज किया गया है, वह जमीन कई लोगों को बेची जा चुकी हैं। जमीन के काफ ी बड़े हिस्से में बड़ी-बड़ी कॉलोनियों खड़ी हो गई हैं।

Share:

  • धरना-प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों पर शिकंजा

    Sat Dec 25 , 2021
    स्कूल शिक्षा विभाग ने कलेक्टर को कठोर कार्यवाही करने कहा… भोपाल। प्रदेश में अब कोई भी शिक्षक धरना, प्रदर्शन या कोई भी मांग नहीं उठा सकता हैं। शिक्षकों के 25 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। विभाग के इस तरह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved