कटनी । एक सड़क हादसे में कल शाम कटनी के कैमोर के तीन युवकों की दर्दनाक मौत की खबर है। कटनी की सीमा से लगे सतना जिले के अमदरा थाना क्षेत्र में झुकेही मोड़ पर हुए भीषण सड़क हादसे (in a horrific road accident) में बाइक सवार तीन युवको की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार मोहित पटेल (24 वर्ष), विजय सेन (24 वर्ष), पंकज सेन (29 वर्ष) तथा शुभम सेन (23 वर्ष) कटनी के कैमोर क्षेत्र के निवासी है। इनमें से शुभम घायल है जिसका इलाज चल रहा है।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved