मुंबई। यह किस्सा दो सुपरस्टार्स है- शाहरुख खान और कटरीना कैफ। (Shahrukh Khan, Katrina Kaif.) दोनों ‘जब तक है जान’ का प्रमोशन कर रहे थे। सामने मीडिया बैठी थी और माहौल मस्ती भरा था। सवाल-जवाब का सिलसिला चल रह था और तभी एक पत्रकार ने कटरीना से पूछ लिया, “शाहरुख के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?” उम्मीद तो यही थी कि जवाब में तारीफों की बौछार होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
असहज हो गए शाहरुख
शाहरुख थोड़े असहज हो गए। हालांकि, कटरीना नहीं रुकीं। कटरीना ने आगे कहा, “सच में? ‘जेंटल’?… ये शब्दा तो ‘हार्डवर्किंग’ से भी एक कदम नीचे है। हार्डवर्किंग तो जनरल है, जेंटल… आखिर इसका मतलब क्या?” शाहरुख हैरान हो गए। उन्होंने बात को संभालने की कोशिश की, लेकिन कटरीना ने उन्हें बोलने नहीं दिया। फिर भी शाहरुख ने अपनी बात समाप्त करते हुए कहा कि कटरीना के साथ काम करना उनके दो दशक लंबे करियर के सबसे शानदार अनुभवों में से एक था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved