मुंबई (Mumbai) अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif ) को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है। उन्होंने अपने करियर में बॉलीवुड को एक से एक शानदार फिल्में दी हैं। कैटरीना (Katrina Kaif ) का यहां तक का सफर आसान नहीं था। उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी।
कैटरीना (Katrina Kaif )की पहली फिल्म ‘बूम’ थी। इसमें उन्होंने गुलशन ग्रोवर के साथ कई इंटीमेट सीन शूट किए। पहली ही फिल्म में कैटरीना ने गुलशन ग्रोवर के साथ किसिंग सीन किया था। यह फिल्म ठंडी पड़ गई। इसके बाद वर्ष 2005 में कैटरीना की ‘मैंने प्यार क्यों किया’ रिलीज हुई। यह फिल्म सलमान खान के साथ थी। ‘मैंने प्यार क्यों किया’ पहली फिल्म थी, जिसमें कैटरीना का अच्छा रोल मिला था और वह पर्दे पर एक्टिंग करती नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दीं। वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ के पास श्रीराम राघवन की ‘मैरी क्रिसमस’ और सलमान खान स्टारर ‘टाइगर-3’ लाइनअप में है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved