img-fluid

कटरीना कैफ को शूटिंग के लिए और करना होगा इंतजार, जानें इसके पीछे की वजह…

January 16, 2022


मुंबई । कटरीना कैफ (katrina kaif) की सलमान खान (Salman Khan) के साथ दिल्‍ली में ‘टाइगर 3’ ( Tiger 3) को लेकर की जानेवाली शूटिंग (Shooting)  फिलहाल रोक दी गई है । अब इसके पीछे का कारण दिल्‍ली में कोवि‍ड के मामलों की बढ़ोत्‍तरी को बताया जा रहा है। ऐसे ही श्रीराम राघवन के साथ कटरीना की ‘मेरी क्रिसमस’ (Christmas Movie) पिछले महीने ठीक क्र‍िसमस पर अनाउंस हुई थी। उसकी शूटिंग भी क्रिसमस वाले दिन से ही मुंबई में शुरू होनी थी, लेकिन वह भी लगातार आगे के लिए टाल दी गई है ।

इसके बारे में बताया जा रहा था कि पहले मेकर्स उसे सात जनवरी से फिल्‍माने की प्‍लानिंग में थे । कटरीना कैफ के करीबियों का इसे लेकर फिलहाल यही कहना है, कोविड केसेस के चलते ‘मेरी क्रिसमस’ के मेकर्स कोई जोखिम नहीं लेना चाहते। वह इसलिए कि इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर श्रीराम राघवन और डीओपी सीके मुरलीधरन दोनों 55 प्‍लस के हैं। बुजुर्गों के कोविड की चपेट में आने के चांसेज ज्‍यादा रहते हैं। ऐसे में मेकर्स फिल्‍म की शूटिंग में कोई जल्‍दबाजी नहीं करना चाहते। फिल्‍म को फरवरी से ही फ्लोर पर ले जाना है कि नहीं, उस पर अब रिपब्लिक डे के बाद कोविड केसेस की संख्या देख फैसला लिया जाएगा।


इसमें एक जानकारी यह भी है कि राघवन और मुरलीधरन एफटीआईआई के बैचमेट रहे हैं। दोनों साथ में तीन फिल्‍में ‘एक हसीना थी’, ‘जॉनी गद्दादार’ और ‘एजेंट विनोद’ कर चुके हैं।लिहाजा दो फिल्‍मों की शूट आगे खिसकने के चलते कटरीना इन दिनों मध्‍य प्रदेश में पति विक्‍की कौशल के साथ हैं। उन्‍होंने साथ में शादी के बाद पहली लोहड़ी साथ सेलिब्रेट की है। विक्‍की दरअसल वहां लगातार सारा अली खान के साथ मैडॉक प्रोडक्‍शंस की फिल्‍म शूट कर रहे हैं। आज रविवार को विक्‍की और सारा का उज्‍जैन में शेड्यूल है।

Share:

  • इन 5 राशि वालों के लिए आने वाले 42 दिन रहेंगे भारी, मंगल कर सकता है 'अमंगल'

    Sun Jan 16 , 2022
    नई दिल्‍ली । आज यानी कि 16 जनवरी को साहस, बल, भूमि, विवाह संबंधी मामलों के कारक ग्रह मंगल (planet mars) वृश्चिक राशि (Scorpio) से निकलकर धनु राशि (sagittarius) में प्रवेश कर रहे हैं. मंगल 27 फरवरी तक इसी राशि में रहेंगे. इस दौरान वे कुछ राशि वालों के लिए शुभ साबित होंगे तो कुछ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved