
डेस्क: गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का पहला प्री-वेडिंग फंक्शन करने के बाद अब इस कपल की दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी हो रही है. 29 मई को इसकी शानदार शुरुआत की गई. शुरुआत इटली के फ्रांस में एक क्रूज पर डिनर के साथ की गई. इस खास मौके पर बॉलीवुड से लेकर बिजनेस की दुनिया तक की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. पिछली बार मुकेश अंबानी ने इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना को प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए इंवाइट किया था. दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए अब कैटी पेरी को बुलाया गया है.
प्री-वेडिंग 1 जून, 2024 को इटली के पोर्टोफिनो में खत्म होगा. पॉप स्टार कैटी पेरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तरफ छाया हुआ है. वीडियो में क्रूज पर पॉप सिंगर धमाकेदार परफॉर्मेंस देती हुई नजर आ रही हैं. सिल्वर कलर के शाइनिंग आउटफिट में कैटी पेरी गजब ढाती हुई नजर आ रही हैं. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट इस प्री-वेडिंग फंक्शन में हर किसी की निगाहें उन्हीं पर टिकी हैं.
पॉप सिंगर की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उनके इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैटी पेरी के साथ मंच पर बड़ी टीम भी मौजूद है. फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, कैटी पेरी ने अपनी इस परफॉर्मेंस के लिए 5 मिलियन डॉलर चार्ज किए हैं. जिसे इंडियन करेंसी में कंवर्ट करें तो ये लगभग 45 करोड़ रुपये के करीब बैठेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved