देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria of Uttar Pradesh) में अजब प्रेम की गजब कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां गुरुवार को गोरखपुर (Gorakhpur) की रहने वाली दो महिलाओं ने रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर (Rudrapur Dugdheshwar Nath Temple) में एक दूसरे के साथ सात फेरे लेकर शादी रचा ली. दो महिलाओं के बीच हुई शादी की खबर जंगल में आग की तरह फैली और मौके पर भीड़ भी जमा हो गई. दो महिलाओं की इस अनोखी शादी (Unique Wedding) के चर्चे भी खूब हो रहे हैं.
दरअसल, गोरखपुर के अलग – अलग क्षेत्र की रहने वाली कविता और गुंजा ने अपने पतियों को छोड़कर शादी रचाई है. दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. दोनों ही महिलाएं अपने शराबी पतियों से प्रताड़ित थीं और उन्हें छोड़कर अलग रह रही थीं. दोनों पतियों से इस कदर खैफजदा थीं कि दूसरी शादी के बारे में सोचकर ही खौफजदा हो जाती थी. इसके बाद दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. उसके बाद दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं और गुरुवार को देवरिया पहुंचकर मंदिर में शादी रचा ली.
गुंजा को दिया पति का दर्जा
कविता ने बताया कि गुंजा को उसने पति का दर्जा दिया है और उसला नाम बबलू रखा है. उसने खुद अपना नाम बबली रख लिया है, उसने बताया कि अब गोरखपुर में किराए पर कमरा लेकर साथ रहेंगी और साथ कमाएंगी. दोनों ने कहा कि अब वे कभी भी अपने पतियों के पास वापस नहीं जाएंगी. वहीं गूंजा ने कहा कि वह कविता और उसके चार बच्चों की देखभाल करेगी और उनका भरण पोषण भी करेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved