img-fluid

इंस्टाग्राम पर कविता और गुंजा ने की दोस्‍ती फिर लिए साथ फेरे

January 24, 2025

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria of Uttar Pradesh) में अजब प्रेम की गजब कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां गुरुवार को गोरखपुर (Gorakhpur) की रहने वाली दो महिलाओं ने रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर (Rudrapur Dugdheshwar Nath Temple) में एक दूसरे के साथ सात फेरे लेकर शादी रचा ली. दो महिलाओं के बीच हुई शादी की खबर जंगल में आग की तरह फैली और मौके पर भीड़ भी जमा हो गई. दो महिलाओं की इस अनोखी शादी (Unique Wedding) के चर्चे भी खूब हो रहे हैं.

दरअसल, गोरखपुर के अलग – अलग क्षेत्र की रहने वाली कविता और गुंजा ने अपने पतियों को छोड़कर शादी रचाई है. दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. दोनों ही महिलाएं अपने शराबी पतियों से प्रताड़ित थीं और उन्हें छोड़कर अलग रह रही थीं. दोनों पतियों से इस कदर खैफजदा थीं कि दूसरी शादी के बारे में सोचकर ही खौफजदा हो जाती थी. इसके बाद दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. उसके बाद दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं और गुरुवार को देवरिया पहुंचकर मंदिर में शादी रचा ली.




शराब पीकर पति करते थे प्रताड़ित

शादी के बाद दोनों ने बताया कि जब उनकी शादी हुई और वे ससुराल पहुंची तो उनके पति शराब पीकर रोज प्रताड़ित करते थे. उनकी प्रताड़ना से तंग आकर दोनों अलग रहने लगी थीं. इस बीच उनकी दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई. दोनों की कहानी एक जैसी ही थी. फिर आठ दिन पहले दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और घर छोड़कर देवरिया आ गई. अब शादी करके दोनों एक दूसरे का सहारा बनकर जीवन यापन करेंगी.

गुंजा को दिया पति का दर्जा
कविता ने बताया कि गुंजा को उसने पति का दर्जा दिया है और उसला नाम बबलू रखा है. उसने खुद अपना नाम बबली रख लिया है, उसने बताया कि अब गोरखपुर में किराए पर कमरा लेकर साथ रहेंगी और साथ कमाएंगी. दोनों ने कहा कि अब वे कभी भी अपने पतियों के पास वापस नहीं जाएंगी. वहीं गूंजा ने कहा कि वह कविता और उसके चार बच्चों की देखभाल करेगी और उनका भरण पोषण भी करेगी.

Share:

  • उत्तरकाशी में सुबह-सुबह दो बार महसूस किए गए भूकंप के झटके, वरुणावत पर्वत से गिरा मलबा

    Fri Jan 24 , 2025
    उत्तरकाशी. उत्तरकाशी (Uttarkashi) और आसपास के कई इलाकों में शुक्रवार को दो बार भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। दहशत (Panic) के चलते लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों में भय का माहौल है। आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) की ओर से सभी तहसीलों से जानकारी जुटाई जा रही है। बताया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved