img-fluid

हिंसक हुए कावड़िए, कई शहरों में जमकर मचाया उत्पात

July 15, 2025

गाजियाबाद। उत्तरप्रदेश में कावड़ यात्रा के लिए बनाई गई गाइड लाइन और यात्रा के लिए बनाए गए अलग मार्गों के बावजूद राज्य के कई शहरों में मामूली घटनाओं के बाद कावडि़ए हिंसक हो गए और दुकानों, वाहनों के साथ थाने पर हमला बोल दिया। गाजियाबाद-यहां कावड़ मार्ग पर अचानक सांड के आने और कावड़ यात्रियों पर हमला करने से कावड़ खंडित होने के बाद कावडिय़ों ने जमकर हंगामा किया।

हरिद्वार-हरिद्वार में हर की पौड़ी में शिव विश्रामगृह के बाहर देर रात कुछ कावडिय़ों ने कहासुनी के बाद एक दुकान में जमकर तोडफ़ोड़ की। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मेरठ-मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में हरिद्वार से जल लेकर लौट रही कावडिय़ों की एक टोली को स्कूल की एक बस की हलकी टक्कर लगने के बाद गुस्साए कावडिय़ों ने बस पर हमला बोल दिया और जमकर तोडफ़ोड़ की।


कानपुर-कानपुर के शिवराजपुर थाने में कावडिय़ों ने जमकर बवाल किया। कावडिय़ों ने अपने साथी पर लाठी चलाने का आरोप लगाते हुए होमगार्ड को पीटकर वर्दी फाड़ दी। महिला हेल्पडेस्क के शीशे तोड़ डाले। शीशा तोडऩे के दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपद्रव करीब दो घंटे तक चला। उधर, इलाके में तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। बताया गया कि जब कावडिय़ों का जत्था निकल रहा था, तभी दौड़ते हुए युवक जमीन पर गिर पड़ा। पास ही खड़े होमगार्ड उमाशंकर ने उसे उठाया तो कावडि़ए समझे कि होमगार्ड ने उनके साथी को लाठी मारी है, जिससे कावडि़ए उग्र हो गए।

Share:

  • बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज को बम से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट पर पुलिस

    Tue Jul 15 , 2025
    नई दिल्‍ली. बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (Bombay Stock Exchange) को बम (bomb) से उड़ान की धमकी (threat) मिली है, जिसके बाद मुंबई में हड़कंप मच गया. ईमेल के जरिए धमकी भरे संदेश भेजे गए हैं. ईमेल में बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज के बिल्डिंग में RDX और IED लगाए जाने की बात कही गई है. बीएसई को उड़ाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved