नूर-सुल्तान। कजाकिस्तान ने भारतीयों (Kazakhstani Indians) के लिए वीजा की आवश्यकता संबंधी छूट बढ़ा दी है। हालांकि पाकिस्तानियों (Pakistanis) को ऐसी छूट देने से इनकार कर दिया है। अब भारतीय नागरिक कजाकिस्तान (Indian citizens Kazakhstan) सहित 61 देशों में बिना वीजा यात्रा कर सकेंगे।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कजाकिस्तान (Kazakhstani )जाने वाले भारतीयों को वीजा की जरूरत न पड़े, इसके लिए कजाकिस्तान की ओर से विशेष छूट की जरूरत थी। दुनिया के साठ देशों में भारतीय पासपोर्ट धारकों को पहले से वीजा लेने की जरूरत नहीं पड़ती है। वे सिर्फ अपने पासपोर्ट के आधार पर संबंधित देश की यात्रा कर सकते हैं। उन देशों में पहुंचने के बाद ही उन्हें यात्रा अनुमति पत्र जारी किया जाता है। अब कजाकिस्तान ने भारतीयों को वीजा से छूट प्रदान कर दी है। भारत के अलावा पाकिस्तानी नागरिकों के लिए भी ऐसी ही छूट का आग्रह किया गया था, किन्तु कजाकिस्तान (Kazakhstani ) के नेतृत्व ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए ऐसी छूट देने से इनकार कर दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved