
नूर-सुल्तानः कजाखस्तान के प्रधानमंत्री असकर मामिन ने सोमवार को कहा कि अगले साल फरवरी में स्वदेश उत्पादित कोरोना वायरस (कोविड-19) की स्पूतनिक वी वैक्सीन का बड़े पैमाने पर टीकाकरण शुरू किया जाएगा। इससे पहले दिन में मामिन ने कारागांडी में फार्मास्यूटिकल कॉम्पलेकस में रूसी वैकसीन के उत्पदान को लांच किया। उन्होंने अपने कार्यालय का हवाला देते हुए कहा कि कजाखस्तान में उत्पादित स्पूतनिक वी वैक्सीन का बड़े पैमाने पर टीकाकरण फरवरी 2021 में शुरू होगा। सबसे पहले चिकित्साकर्मियों, शिक्षकों, छात्रों, कानून प्रवर्तन एजेंटों, सामाजिक चिकित्सा संस्थानों में काम करने वालों और पुरानी बीमारियों से ग्रसित लोगों को यह टीका लगाया जाएगा। यह टीकाकरण स्वैच्छिक होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved