img-fluid

काजमी बनीं सीता, अश्मन बने राम… जय श्री राम से गूंज उठा पाकिस्तान का हॉल

July 14, 2025

डेस्क: पाकिस्तान (Pakistan) भले ही राजनीतिक कारणों (Political Reasons) से भारत (india) से अलग होकर एक मुस्लिम राष्ट्र (Muslim Nation) बन गया हो, लेकिन वहां की मिट्टी में सनातन धर्म (Sanatana Dharma) आज भी मौजूद है. पाकिस्तान के शहर कराची (Karachi) में एक ग्रुप की ओर से किया गया रामायण (Ramayana) का मंचन सुर्खियों में है. कराची कला परिषद के सप्ताहांत में ‘रामायण’ का मंचन करने वाले ग्रुप ‘मौज’ को महाकाव्य को फिर से जिंदा करने के लिए काफी प्रशंसा मिल रही है.


पाकिस्तान में हुई इस रामायण की चर्चा हर तरफ है. जहां पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के सुरक्षा का मुद्दा उठाता जाता रहा है, वहां ऐसा करने वाले कलाकारों की सुरक्षा की भी चिंता जताई गई थी. रामायण का निर्देशन करने वाले निर्देशक योशेवर करेरा ने कहा कि उन्हें ऐसा कभी नहीं लगा कि लोग उन्हें नापसंद करेंगे या रामायण का मंचन करने से उन्हें किसी खतरे का सामना करना पड़ेगा. इस में सबसे खास बात ये थी कि मंचन करने वाले कलाकार भी मुस्लिम थे. जिसमें राण काजमी ने सीता का रोल अदा किया और अश्मन लालवानी ने भगवान राम के किरदार में दिखे.

योशेवर करेरा कहा, मेरे लिए रामायण को मंच पर जिंदा करना एक अद्भुत दृश्य अनुभव है. इसका सफल होना दिखाता है कि पाकिस्तानी समाज जितना हम सोचते हैं उससे कहीं ज्यादा सहिष्णु है.” करेरा ने कहा कि नाटक को अच्छा रिस्पांस मिला है और कई आलोचकों ने इसके निर्माणों और कलाकारों के अभिनय की प्रशंसा की है.

Share:

  • दिलजीत की फिल्म 'पंजाब 95' का पहला पोस्टर रिलीज.., विवाद में उलझी 'सरदार जी 3'

    Mon Jul 14 , 2025
    मुम्बई। पंजाबी सिंगर और एक्टर (Punjabi singer and actor) दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) बीते दिनों अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ (Sardaar ji 3 movie) को लेकर काफी सुर्खियों में रहे। दिलजीत की इस ‘सरदार जी 3’ को लेकर काफी विवाद देखने को मिला। इसकी वजह थी एक्टर का उनकी फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved