मुंबई। गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के मौके पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 17 की शुरुआत गणेश स्तुति (Ganesh Stuti) से हुई। बुधवार के एपिसोड में होस्ट से लेकर कंटेस्टेंट तक ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए। गेम की शुरुआत रोल ओवर कंटेस्टेंट बिहार के मिथलेश कुमार के साथ शुरू हुई। मिथलेश हॉट सीट पर बैठे और बिग बी ने बताया कि वे 25 लाख रुपए जीत चुके हैं। फिर उन्होंने गेम शुरू किया और उनसे 50 लाख रुपए का सवाल पूछा। मिथलेश जवाब तो जानते थे, लेकिन कन्फ्यूज थे और उन्होंने गेम क्विट कर लिया।
क्या था मिथलेश कुमार से पूछा गया 50 लाख का सवाल?
केबीसी 17 में अमिताभ बच्चन ने मिथिलेश कुमार से 50 लाख रुपए के लिए सवाल किया, जिसका जवाब वे जानते थे। हालांकि, उनके मन में डर कि कहीं गलत जवाब रहा तो वे लाखों रुपए गवा देंगे। काफी सोच विचार करने के बाद उन्होंने गेम शो को क्विट कर दिया। आपको बता दें कि बिग बी ने मिथलेश से 50 लाख का जो सवाल पूछा, वो था- जिन्हें दिल्ली के लाल किले की रूपरेखा बनाने का श्रेय दिया जाता है, उस वास्तुकार के नाम में कौन सा शहर आता है? इसके ऑप्शन थे A इस्तानबुल, B हैरात C लाहौर और D मशहद। इस सवाल का जवाब देने के लिए उन्होंने 50-50 लाइफलाइन भी यूज की। इसके बाद उनके पास दो जवाब बचे। हालांकि, वे रिस्क नहीं लेना चाहते थे और उन्होंने गेम छोड़ने का फैसला किया। जाने से पहले बिग बी ने उनसे जवाब देने को कहा तो उन्होंने जवाब दिया C लाहौर दिया। ये सुनते ही होस्ट ने कहा कि ये सही जवाब था और आप 50 लाख रुपए जीत सकते थे। ये सुनते ही मिथलेश थोड़े उदास हो गए। हालांकि, 25 लाख रुपए जीतने की खुशी उनके मन में थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved