मुंबई। टीवी का फेमस क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17’ (KBC) को लेकर इन दिनों काफी बज बना हुआ है। इस शो को बीते कई सालों से महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट कर रहे हैं। दर्शकों को शो में उनका अंदाज बेहद पसंद आता है। वहीं, बीते सीजन यानी केबीसी 16 के बाद खबरें सामने आई थीं कि वो अब इस शो के अगले सीजन को होस्ट नहीं करेंगे। बिग बी की जगह इस शो को सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे। ऐसे में अब इन अटकलों पर खुद महानायक ने विराम लगा दिया है।
सलमान नहीं बिग बी ही करेंगे शो को होस्ट
अमिताभ बच्चन ने अपने फेमस शो कौन बनेगा करोड़पति के अगले सीजन की तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार यानी 9 जुलाई को, बिग बी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर पर्दे के पीछे की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इसी पोस्ट से इस बात की पुष्टि हो गई है कि वह केबीसी में बतौर होस्ट फिर से नजर आएंगे। बता दें कि मई 2025 में, यह खबर आई थी कि सलमान केबीसी 17 के होस्ट के रूप में बिग बी की जगह लेंगे।
लोगों के पास वापस आने की…
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग लिखा, ‘शुरू कर दिया काम – और तैयारी शुरू हो गई है, लोगों के पास वापस आने की… जीवन और जीवन यापन को बेहतर बनाने की उनकी इच्छाओं में उनके साथ रहने की… एक ऐसा अवसर जो जीवन बदल देता है… एक घंटे में।’ इस पोस्ट के साथ बिग बी की तस्वीर की बात करें तो उन्होंने दो फोटो का कोलाज शेयर किया है। इसमें वो कलरफुल जैकेट के साथ सिर पर कपड़ा बांधे नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके हाथों के एक्सप्रेशन से साफ पता चल रहा है कि वो कुछ कहने या समझाने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि इस बात से बिग बी के फैंस काफी खुश हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved