img-fluid

KCC बना खेती की मजबूती का आधार, 4.65 करोड़ से ज्यादा को मिला फायदा

June 07, 2025

नई दिल्ली: सरकार (Government) की योजनाएं देश के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में चल रही योजनाएं लगातार रंग ला रही हैं. इसी कड़ी में किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) स्कीम लाखों किसानों के लिए संजीवनी साबित हो रही है. शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दफ्तर की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक जानकारी साझा की गई, जिसमें बताया गया कि अब तक 4.65 करोड़ से ज्यादा किसानों के केसीसी आवेदन को मंजूरी दी जा चुकी है.

केसीसी यानी किसान क्रेडिट कार्ड एक ऐसा बैंकिंग साधन है, जिसके जरिए किसानों को खेती-किसानी से जुड़ी सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए आसान शर्तों पर कर्ज मिलता है. इससे किसान बीज, खाद, कीटनाशक जैसी जरूरी चीजें खरीद सकते हैं और खेती के दौरान आने वाले खर्चों को भी समय पर पूरा कर सकते हैं.


यह योजना खास तौर पर छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों के लिए बहुत फायदेमंद है, जो अक्सर सूदखोरों के चंगुल में फंस जाते थे. केसीसी के जरिए किसान अब सीधा बैंक से जुड़कर अपनी जरूरत के अनुसार किफायती दर पर कर्ज पा रहे हैं. सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार अब तक 4 करोड़ 65 लाख से ज्यादा किसानों के केसीसी आवेदन को मंजूरी मिल चुकी है. इसका मतलब है कि इन किसानों को खेती के लिए बैंक से सस्ते दरों पर कर्ज मिल चुका है, जिससे उनकी आमदनी बढ़ने की उम्मीद है.

कैसे बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड?
आधार कार्ड
जमीन से जुड़ा दस्तावेज
पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक खाता नंबर

कैसे करता है यह कार्ड मदद?
खेती के समय बीज, खाद, कीटनाशक जैसी चीजों की खरीद के लिए पैसा मिलता है.
ट्रैक्टर, पंप, सिंचाई उपकरण जैसे कृषि यंत्र खरीदने में मदद करता है.
फसल बेचने से पहले के समय में नकदी की जरूरत को पूरा करता है.
आपात स्थिति में भी यह कार्ड बहुत उपयोगी होता है.

Share:

  • रविवार का राशिफल

    Sun Jun 8 , 2025
    युगाब्ध-5126, विक्रम संवत 2082, राष्ट्रीय शक संवत-1947 सूर्योदय 05.28, सूर्यास्त 06.47, ऋतु – ग्रीष्म ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष द्वादशी, रविवार, 08 जून 2025 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- कामकाज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved