
देहरादून । उत्तराखंड चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) का विधिवत शुभारंभ गंगोत्री और यमुनोत्री धामों (Gangotri and Yamunotri Dham) के कपाट 30 अप्रैल को खुलने के साथ ही हो गया गया है, जबकि केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट 2 मई को दर्शनार्थ खोले जा चुके हैं। केदारनाथ धाम के लिए 9 हेली पैडों से आठ हवाई कंपनियों ने उड़ान शुरू कर दीं हैं। मई माह के हेली टिकटों (Heli Ticket) का स्लाट बंद होने के बाद जून माह के लिए हेली टिकटों की बुकिंग (Ticket Booking) शुरू होगी।
केदारनाथ हेली टिकटों की बुकिंग 7 मई से शुरू हो जाएगी। हेली टिकट बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC)की वेबसाइट पर टिकटों की बुकिंग की जा सकती है। उत्तराखंड पुलिस की ओर से केदारनाथ धाम की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से अपील है कि वे सरकारी अधिकृत वेवसाइट से ही हेली टिकटों की बुकिंग कराने की अपील की है।
यूपी, दिल्ली-एनसीआर, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात सहित देश के अन्य राज्यों से चारधाम पर जाने वाले श्रद्धालुओं के बीच काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। उत्तराखंड चारधाम यात्रा के शुरू होने से पहले ही धामी सरकार की ओर से यात्रा रूट पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं थीं। बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़कों आदि बुनियादी सुविधाओं को दुरस्त किया जा चुका है।
केदारनाथ हेली टिकट के लिए यह है अधिकृत वेबसाइट
एसएसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि केदारनाथ धाम यात्रा के लिए एकमात्र अधिकृत वेबसाइट https://www.heliyatra.irctc.co.in है। प्रचलित यात्रा के पहले चरण यानी 2 मई से 31 मई तक की सभी हेली टिकटें फुल हो चुकी हैं।
अब 1 जून से 30 जून तक की हेली टिकटों की बुकिंग के लिए 7 मई को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू होगी। इसके अतिरक्ति हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग अन्य कोई माध्यम नहीं है। बताया कि किसी भी तरह के फर्जीवाड़ा होने की स्थिति पर पुलिस को तुरंत ही सूचना दें।
उत्तराखंड चारधाम के लिए 25 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
गंगोत्री-यमुनोत्री, बदरीनाथ सहित चारों धामों में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए तीर्थ यात्रियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। चारों धामें में अब तक कुल 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करा चुके हैं।
चारों धामों में से सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन केदारनाथ धाम के लिए हुआ है। दूसरी ओर, धामी सरकार की ओर से चारधाम यात्रा रूट पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स, मेडिकल स्टाफ, आपदा प्रबंधन के अधिकारी सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
केदारनाथ हेली सेवा के नाम पर जमकर ठगी, साइबर सेल ने फर्जी 28 वेबसाइटें कीं बंद
उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को हेली बुकिंग कराने का झांसा देने वाली 28 वेबसाइटों को साइबर अपराध थाना देहरादून पुलिस ने बंद कराया है। साइबर थाने में बनी टीम भी लगातार ऐसी वेबसाइट और सोशल मीडिया पेज की निगरानी कर रही है। इसके तहत भी कई वेबसाइटों को बंद कराया गया है।
इस साल अप्रैल माह की शुरुआत में हेली बुकिंग को आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से खोला गया था। चंद मिनटों में ही हजारों टिकट बुक हो गए थे। इसी के साथ साइबर ठग भी ठगी करने के लिए सक्रिय हो गए थे। शुरुआत में ही लोगों को ठगने का प्रयास किया गया।
इसके मद्देनजर साइबर थाना पुलिस ने एक मुकदमा भी दर्ज किया जिसमें सभी वेबसाइटों का विवरण दर्ज कर जांच की जा रही है। इसके अलावा एक विशेष टीम भी साइबर थाने में बनाई गई है। यह टीम लगातार सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है। सीओ साइबर अंकुश मिश्रा ने बताया कि करीब एक माह में 28 वेबसाइटों को बंद कराया गया है।
देहरादून के जौलीग्रांट से बदरीनाथ-केदारनाथ के लिए हेली सेवा हुई शुरू
देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से शनिवार को बदरीनाथ और केदारनाथ दर्शन के लिए हवाई सेवा शुरू हुई। इससे पहले दिन 40 श्रद्धालु रवाना हुए। रुद्राक्ष एविएशन हवाई सेवा के मैनेजर सौम्य गुप्ता ने बताया कि एमआई-17 एक बार में 20 श्रद्धालुओं को लेकर उड़ान भरता है।
एक दिन में बदरी-केदार के दर्शन करने के पैकेज में प्रति व्यक्ति का किराया एक लाख पच्चीस हजार रुपये है। वहीं तीन दिन के पैकेज के लिए एक लाख 45 हजार रुपये किराया है। इसमें होटल में रुकने की सुविधा भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि जौलीग्रांट से हेलीकॉप्टर गुप्तकाशी तक जाएगा। यहां से यात्री छह सीटर हेलीकॉप्टर में केदारनाथ के लिए रवाना होंगे।
चारधाम यात्रा पर जाने से पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर जाने से पहले तीर्थ यात्रियों के लिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य किया गया है। उत्तराखंड सरकार की सरकारी वेबसाइट वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर पंजीकरण कराया जा सकेगा।
साथ ही मोबाइल ऐप touristcareuttarakhand पर भी पंजीकरण कराया जा सकेगा। हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए हेली टिकट heliyatra.irctc.co.in पर बुक किए जा सकेंगे। किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर श्रद्धालु 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही टेलीफोन नंबर 01352559898 और 01352552627 पर भी संपर्क कर सकेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved