img-fluid

केदारनाथ यात्रा फिर रोकी गई, सोनप्रयाग के पास भूस्खलन… निकाले गए फंसे यात्री

July 03, 2025

डेस्क: केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) की यात्रा को एक बार फिर मौसम की मार झेलनी पड़ी है. गुरुवार को भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण सोनप्रयाग के पास मुनकटिया स्लाइडिंग जोन (Munkatiya Sliding Zone) में भूस्खलन (Landslide) होने से रास्ता बंद हो गया. इससे यात्रियों (Passengers) की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया है.

जानकारी के अनुसार, मुनकटिया क्षेत्र में भारी बारिश के चलते अचानक पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिरने लगा. देखते ही देखते पूरी सड़क मलबे और चट्टानों से ढक गई, जिससे पैदल और वाहनों दोनों का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया. पुलिस के अनुसार, यह स्थान केदारनाथ मार्ग पर एक संवेदनशील और पहले से चिन्हित भूस्खलन क्षेत्र है.


प्रशासन का कहना है कि स्थिति का जायजा लिया जा रहा है और मलबा हटाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए यात्रा को फिलहाल कुछ समय के लिए रोक दिया गया है. साथ ही यात्रियों से अपील की गई है कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और बिना सूचना के यात्रा शुरू न करें.

स्थानीय प्रशासन, पुलिस और SDRF की टीमें मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. मलबा साफ होते ही यात्रा फिर से शुरू किए जाने की संभावना है. यात्रियों को फिलहाल सोनप्रयाग और उसके आसपास के सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है.

Share:

  • ‘मैं मिनिस्टर हूं’… महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने किया अवैध बाइक टैक्सी के नेटवर्क को एक्सपोज

    Thu Jul 3 , 2025
    डेस्क: महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक अधिकारी ने पिछले दिनों दावा किया था कि मुंबई (Mumbai) में अवैध बाइक टैक्सी (Illegal bike taxi) नहीं चलती हैं. अधिकारी के इस दावे को लेकर महाराष्ट्र सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक (Transport Minister Pratap Sarnaik) ने इसकी जांच कर डाली, जिसमें उन्होंने एक रैपिडो (Rapido) बाइक को रंगे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved