
नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge)ने रविवार को प्रधानमंत्री मोदी(Prime Minister Modi) और अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी ‘झूठों के सरदार’ हैं तो केजरीवाल झूठ बोलने में तो उनसे भी आगे निकल गए। मुस्तफाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्ग अन्ना हजारे को दिल्ली में लाकर फंसाया और फिर वोट पाने के लिए लोगों से झूठ बोला।
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- केजरीवाल ने झूठे वादे किए और कांग्रेस को गाली दी। कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश की। यह वही शख्स हैं जो कहते थे मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा हूं। हम लोकपाल लाएंगे। केजरीवाल पैदल ही वोट मांगने पहुंचे और जीतने के बाद शीश महल में घुस गए। केजरीवाल पहले छोटी गाड़ी से चलते थे अब उनके आगे-पीछे कई लग्जरी गाड़ियां चलती हैं।
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- एक तरफ केजरीवाल हैं और दूसरी तरफ उनके बाबा मोदी हैं। वे दोनों झूठों के सरदार हैं। दोनों देश को बर्बाद कर देंगे। आप दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनाइए, तब देखिए हम कैसे विकास के काम करते हैं। यदि आप गुलामी से छुटकारा चाहते हैं तो कांग्रेस को वोट दो। कांग्रेस इकलौती पार्टी है, जो सबको साथ लेकर चलती है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा का पानी जहरीला है। मोदी कहते हैं कि यह झूठ है। दोनों झूठ बोल रहे हैं। वे सत्ता के लिए लड़ते हैं जबकि सोनिया गांधी को दो बार प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला था, लेकिन उन्होंने मनमोहन सिंह को पीएम बना दिया। केजरीवाल अपनी कुर्सी नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने एक महिला को कुर्सी पर बिठाया और उसके सामने कहा कि वह एक अस्थायी सीएम है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved