img-fluid

केजरीवाल को गिरफ्तारी के बाद इस्तीफा देना चाहिए था, बोले प्रशांत किशोर

February 10, 2025

नई दिल्ली. जन सुराज पार्टी (Jan Suraj Party) के प्रमुख और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने आम आदमी पार्टी (AAP) की दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में करारी हार पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का शराब नीति मामले में ज़मानत मिलने के बाद मुख्यमंत्री (CM) पद से इस्तीफा देना एक बड़ी रणनीतिक भूल थी, जिसने पार्टी को भारी नुकसान पहुंचाया.


प्रशांत किशोर ने कहा कि हाल के वर्षों में केजरीवाल की बदलती राजनीतिक रणनीतियां, जैसे कि पहले INDIA ब्लॉक में शामिल होना और फिर दिल्ली चुनाव अकेले लड़ने का फैसला लेना भी AAP के खराब प्रदर्शन की प्रमुख वजहों में से एक रहीं.

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की हार की सबसे बड़ी वजह 10 साल की एंटी-इनकंबेंसी थी. दूसरी और शायद सबसे बड़ी गलती थी केजरीवाल का इस्तीफा. दरअसल केजरीवाल को तब इस्तीफा देना चाहिए था, जब उन्हें शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन ज़मानत मिलने के बाद और चुनाव से पहले किसी और को मुख्यमंत्री बनाना उनके लिए एक बड़ी रणनीतिक भूल साबित हुई.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है. 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर जीत दर्ज कर भाजपा ने आम आदमी पार्टी के 10 साल के शासन को खत्म कर दिया. वहीं, AAP महज 22 सीटों पर सिमट गई है. जबकि कांग्रेस लगातार तीसरी अपना खाता खोलने में असफल साबित हुई.

‘केजरीवाल की बदलती नीतियों ने नुकसान पहुंचाया’
प्रशांत किशोर ने कहा कि केजरीवाल की लगातार बदलती राजनीतिक रणनीतियों ने उनकी विश्वसनीयता को कमजोर किया. पहले INDIA ब्लॉक में शामिल होना और फिर उससे बाहर निकलना उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने वाला फैसला रहा. इसके अलावा हाल के वर्षों में उनका प्रशासनिक मॉडल भी कमजोर पड़ा. चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि दिल्ली में बीते मानसून के दौरान निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को जिन मुश्किलों का सामना करना पड़ा, उसने AAP सरकार की प्रशासनिक विफलताओं को उजागर कर दिया. झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों की दिक्कतों ने केजरीवाल सरकार की कार्यशैली को सवालों के घेरे में ला दिया और यही उनके लिए नुकसानदायक साबित हुआ.

‘केजरीवाल के पास दिल्ली से बाहर विस्तार का मौका’
प्रशांत किशोर ने कहा कि इस हार को केजरीवाल के लिए एक नए मौके की तरह देखा जा सकता है, उन्होंने कहा कि दिल्ली में AAP के लिए राजनीतिक वापसी करना मुश्किल होगा, लेकिन अब केजरीवाल के पास सरकार चलाने की जिम्मेदारी नहीं है. वह इस समय का उपयोग गुजरात जैसे राज्यों में आम आदमी पार्टी के विस्तार के लिए कर सकते हैं, जहां पार्टी ने पिछले चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया था.

Share:

  • यूरोप के सबसे गरीब देश कोसोवो में संसदीय चुनाव नतीजों की हुई घोषणा, सर्बिया से तनाव ने बढ़ाई मुश्किलें

    Mon Feb 10 , 2025
    कोसोवो । यूरोप (Europe) का सबसे गरीब देश (Poor Country) माने जाने वाले कोसोवो (Kosovo) में संसदीय चुनाव (parliamentary elections) के नतीजों का एलान (Results Announcement) हो चुका है। नतीजों में कोसोवो की सत्ताधारी पार्टी सेल्फ डिटरमिनेशन मूवमेंट पार्टी को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं, लेकिन वह भी सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved