img-fluid

गुजरात चुनाव से पहले केजरीवाल की बड़ी घोषणा, स्थानीय चेहरे पर दांव लगाएगी ‘आप’

October 29, 2022

अहमदाबाद। गुजरात चुनाव का एलान कभी भी हो सकता है। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने बड़ा दांव चला है। जानकारी के मुताबिक, पार्टी सीएम पद के लिए स्थानीय चेहरे के साथ चुनाव में उतर सकती है। ऐसे में केजरीवाल ने सीएम पद के उम्मीदवार के लिए जनता से राय मांगी है।

केजरीवाल ने सूरत में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि मैं गुजरात के लोगों से जानना चाहता हूं कि अगला सीएम कौन होना चाहिए? इसके लिए हम एक नंबर और ईमेल आईटी जारी कर रहे हैं। लोग तीन नवंबर शाम पांच बजे तक अपनी राय दे सकते हैं। इसके बाद चार नवंबर को आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा करेगी।


इससे पहले माना जा रहा है कि चुनाव आयोग एक नवंबर को गुजरात चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, चुनाव दो चरणों में होंगे और हिमाचल चुनाव की तरह इसके नतीजे भी आठ दिसंबर को आ सकते हैं। गुजरात चुनाव में पहले चरण के मतदान एस व दो दिसंबर को दूसरे चरण के मतदान चार व पांच दिसंबर को हो सकते हैं।

Share:

  • दोपहर में कार्यक्रम, सुबह से ही पहुंच गए बच्चे

    Sat Oct 29 , 2022
    इन्दौर। सीएम राइज स्कूलों का भूमिपूजन कार्यक्रम दोपहर में था, लेकिन इसके लिए सुबह से ही स्कूली पहुंच गए। अहिल्याश्रम स्कूल में सुबह से बच्चों के साथ पालकों को भी बुलाया गया था, ताकि वे भविष्य की योजनाओं को समझ सकें। आज इंदौर के 5 स्कूलों सहित सीएम राइज योजना में चयनित प्रदेश के 69 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved